{"_id":"6623146ed005038a8d061c77","slug":"six-rounds-of-firing-on-two-youths-in-balongi-one-captured-case-registered-against-ten-attackers-mohali-news-c-71-1-mli1004-113860-2024-04-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: बलौंगी में दो युवकों पर छह राउंड फायरिंग<bha>;<\/bha> एक काबू, दस हमलावरों पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: बलौंगी में दो युवकों पर छह राउंड फायरिंग<bha>;</bha> एक काबू, दस हमलावरों पर केस दर्ज
विज्ञापन

विज्ञापन
मोहाली। बलौंगी में गोशाला के नजदीक 16 अप्रैल की रात दो गाड़ियों में आए दस हमलावरों ने एक आई-20 कार में सवार धर्मवीर सिंह और राजप्रीत सिंह पर छह राउंड फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी एक युवक गुरजोत सिंह निवासी कंबाली को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ हमले में इसी के गांव का हर्षदीप सिंह भी शामिल है जो कि फरार है। बाकी आठ हमलावर अज्ञात बताए जा रहे हैं और पुलिस ने कुल दस हमलावरों पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।दोनों शिकायतकर्ताओं धर्मवीर सिंह और राजप्रीत सिंह ने बताया कि जहां हमला हुआ है वहां तो उनको एक दिन पहले हुए झगड़े में समझौते के लिए बुलाया गया था। जब वह पहुंचे तो उनके ऊपर फायरिंग हो गई। पुलिस के अनुसार छह राउंड फायरिंग की गई। बलौंगी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 326, 341, 148, 149 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-68 में हुआ था झगड़ा, समझौते के लिए बलौंगी बुलाया
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गुरजोत सिंह और धर्मवीर सिंह का 15 अप्रैल को सेक्टर-68 में जिम के बाहर झगड़ा हुआ था और गुरजोत सिंह को पीटा गया था, जिससे उसके सिर पर चोट आई थी। इसके बाद 16 अप्रैल की रात गुरजोत सिंह ने धर्मवीर को फोन करके बलौंगी गोशाला के पास समझौते के लिए बुलाया था। धर्मवीर व राजप्रीत सिंह दोनों आई-20 गाड़ी में पहुंचे तो उनके गाड़ी से बाहर निकलने से पहले ही वहां दो गाड़ियों में आए दस हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इस मौके पर छह राउंड फायरिंग की गई। दो गोलियां ड्राइवर साइड और एक गोली कंडक्टर साइड भही लगी है। बाकी फायर ईधर-उधर लगे बताए जा रहे हैं। गनीमत रही कि इस हमले में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार हमले में दो तरह के हथियार इस्तेमाल हुए हैं। पुलिस को मौके से दो खोल 9 एमएम और चार खोल .32 बोर के बरामद हुए हैं। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से अपनी गाड़ियों सहित फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें शक है कि यह हमला गुरजोत ने करवाया है क्योंकि एक दिन पहले उस पर सेक्टर-68 में हमला हुआ था और उसी ने समझौते के लिए धर्मवीर को बलौंगी में बुलाया था। लेकिन हमले के दौरान गुरजोत अस्पताल में भर्ती था। उसने अपने साथियों को मौके पर भेजा था।
2017 से स्कूल के समय से है रंजिश
पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि धर्मवीर और गुरजोत एक ही क्लास के छात्र थे। वर्ष 2017 में वह सेक्टर-70 के संत ईशर स्कूल में एक ही कक्षा में पढ़ते थे। वहीं उनका एक बात को लेकर झगड़ा हुआ था और 2017 से दोनों एक दूसरे से रंजिश रखते आ रहे हैं। सेक्टर-68 में गुरजोत पर हुए हमले में उसके कान का पर्दा फट गया था। गुरजोत का साथी सहआरोपी हर्षदीप सिंह भी कंबाली गांव का ही रहने वाला है और वह फरार है जिसकी तलाश जारी है।

Trending Videos
सेक्टर-68 में हुआ था झगड़ा, समझौते के लिए बलौंगी बुलाया
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गुरजोत सिंह और धर्मवीर सिंह का 15 अप्रैल को सेक्टर-68 में जिम के बाहर झगड़ा हुआ था और गुरजोत सिंह को पीटा गया था, जिससे उसके सिर पर चोट आई थी। इसके बाद 16 अप्रैल की रात गुरजोत सिंह ने धर्मवीर को फोन करके बलौंगी गोशाला के पास समझौते के लिए बुलाया था। धर्मवीर व राजप्रीत सिंह दोनों आई-20 गाड़ी में पहुंचे तो उनके गाड़ी से बाहर निकलने से पहले ही वहां दो गाड़ियों में आए दस हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इस मौके पर छह राउंड फायरिंग की गई। दो गोलियां ड्राइवर साइड और एक गोली कंडक्टर साइड भही लगी है। बाकी फायर ईधर-उधर लगे बताए जा रहे हैं। गनीमत रही कि इस हमले में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार हमले में दो तरह के हथियार इस्तेमाल हुए हैं। पुलिस को मौके से दो खोल 9 एमएम और चार खोल .32 बोर के बरामद हुए हैं। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से अपनी गाड़ियों सहित फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें शक है कि यह हमला गुरजोत ने करवाया है क्योंकि एक दिन पहले उस पर सेक्टर-68 में हमला हुआ था और उसी ने समझौते के लिए धर्मवीर को बलौंगी में बुलाया था। लेकिन हमले के दौरान गुरजोत अस्पताल में भर्ती था। उसने अपने साथियों को मौके पर भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
2017 से स्कूल के समय से है रंजिश
पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि धर्मवीर और गुरजोत एक ही क्लास के छात्र थे। वर्ष 2017 में वह सेक्टर-70 के संत ईशर स्कूल में एक ही कक्षा में पढ़ते थे। वहीं उनका एक बात को लेकर झगड़ा हुआ था और 2017 से दोनों एक दूसरे से रंजिश रखते आ रहे हैं। सेक्टर-68 में गुरजोत पर हुए हमले में उसके कान का पर्दा फट गया था। गुरजोत का साथी सहआरोपी हर्षदीप सिंह भी कंबाली गांव का ही रहने वाला है और वह फरार है जिसकी तलाश जारी है।