सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Car runs over four thieves in Mohali

Mohali Crime: लूटपाट के इरादे से बाइक पर आए थे चोर, एक शख्स ने कार से मारी टक्कर, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Sat, 02 Aug 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
सार

 देर रात लूटपाट करने आए बाइक सवार चार बदमाशों को कार से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस हादसे में चार चोर घायल हुए हैं।  केस दर्ज कर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

Car runs over four thieves in Mohali
Crime Demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बनूड-लांडरां रोड के पास देर रात लूटपाट करने आए बाइक सवार चार बदमाशों को कार से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हादसे में एक बाइक सवार कार की चपेट में आ गया, जबकि तीन बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। इस मामले में तीन बदमाश बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को अस्पताल पहुंचाया। केस दर्ज कर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों हिस्ट्रीशीटर हैं।

loader
Trending Videos


यह घटना गुरुवार आधी रात में पेश आई। कार सवार सन्नी और उसकी महिला मित्र सड़क किनारे एक ढाबे की तरफ जा रहे थे। सन्नी कार में था जबकि उसकी महिला मित्र कार से उतरकर ढाबे की तरफ जा रही थी। इसी दाैरान हथियारबंद बदमाशों ने महिला मित्र को लूटने की कोशिश की तो सन्नी ने कार स्टार्ट कर ली। कार स्टार्ट होते ही बदमाश भी बाइक में सवार होकर भागने लगे। इसके बाद सन्नी ने बदमाशों की बाइक के पीछे कार लगा दी। थोड़ी दूर आगे सन्नी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीन लुटेरे हवा में उछल गए। दो पास की झाड़ियों में गिर गए जबकि एक लुटेरे के ऊपर कार चढ़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस मामले में तीन बदमाश बुरी तरह घायल हो गए। एक को मामूली चोट आई हैं। बाद में चारों आरोपियों को मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लुटेरों की पहचान फतेहगढ़ साहिब निवासी सुखविंदर सिंह, नरिंदर सिंह, चन्नप्रीत और मोहाली के कंबली गांव निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि सिटी-2 के डीएसपी हरसिमरन सिंह बल ने की। डीएसपी ने कहा कि सन्नी ने हमलावरों का पीछा करने और उन्हें नाकाम करने में अदम्य साहस दिखाया।

लुटेरों के खिलाफ लूट के कई मामले दर्ज हैं। आईटी सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह ने कहा कि पीड़ितों और आरोपियों दोनों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। औपचारिकता के बाद सभी चार हमलावरों पर मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस के अनुसार चारों आरोपी एयरपोर्ट रोड पर फतेहगढ़ साहिब से आकर वारदात के इरादे से आए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed