Pahalgam Terror Attack: मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा पाकिस्तान को इस आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। डिटेल में पढ़ें खबर...

विस्तार
मोहाली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा यह घटना स्पष्ट रूप से पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित सीमा पार आतंकवादी हमला है। भारत इसकी कड़ी निंदा करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल चुके हैं है कि पाकिस्तान को इस आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा भारत में पहले की सरकारें आतंकवादी घटनाओं को सहने कर लेती थी लेकिन मोदी सरकार का आतंकी घटनाओं को लेकर कड़ा रुख है।

पुरी ने कहा आतंकवाद मानवता के खिलाफ अपराध है, जो जीवन के सबसे मौलिक अधिकार को छीन लेता है और पूरी दुनिया इस हमले की निंदा कर रही है। सिंधु जल संधि के निलंबन पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के कथित बयान पर उन्होंने कहा, "ऐसे बयानों का कोई आधार नहीं है। सिंधु जल संधि एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है, और भारत इसका पालन करता है। बेतुके बयानों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।
#WATCH | Mohali | On #Pahalgamterrorattack, Union Minister Hardeep Singh Puri says, "The Pahalgam incident is unequivocally a cross-border terrorist attack unleashed by a neighbouring state and they are taking its responsibility... Unlike before, no business will continue. Like… pic.twitter.com/IP6eGPIGIW
— ANI (@ANI) April 26, 2025
लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग में कथित घटना पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ऐसी हरकतें अस्वीकार्य हैं और यह राज्य प्रायोजित आतंकवाद का उदाहरण है। भारत इस तरह की गतिविधियों का कड़ा जवाब देगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: एक तीर से कई निशाने: सिंधु जल समझौते पर रोक से पंजाब को मिलेगा अतिरिक्त पानी, ये बड़ा विवाद भी सुलझेगा