सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mohali News ›   Young man came to do wedding photography gets burnt by high tension wire in Mohali

दर्दनाक हादसा: मेहंदी में आए फोटोग्राफर को मिली ऐसी माैत, मच गया कोहराम... किसी को नहीं हुआ भरोसा

संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 18 Nov 2024 03:05 AM IST
विज्ञापन
सार

जतिंदर जैन की एक साल पहले सड़क हादसे में बाजू टूट गई थी। उसके हाथ में लोहे की प्लेट डली थी। इसी लोहे की प्लेट के कारण जतिंदर करंट की चपेट में आ गया। 

Young man came to do wedding photography gets burnt by high tension wire in Mohali
जतिंदर - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नयागांव के सिंघादेवी इलाके में शादी में मेहंदी के कार्यक्रम की फोटोग्रॉफी करने गए 37 वर्षीय युवक की करंट लगने से माैत हो गई। युवक कार्यक्रम खत्म होने के बाद मकान के पास से गुजर रही 11 हजार वाॅल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गया। 
loader
Trending Videos


शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ यह हादसा इतना दर्दनाक था कि झुलसने के बाद युवक की गर्दन पूरी तरह झुलसकर धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गई और धड़ करीब साढ़े तीन घंटे तक हाईटेंशन तार पर ही लटका रहा। मृतक की पहचान जतिंदर जैन निवासी फेज-9 के रूप में हुई है। उसकी बलौंगी में एमके स्टूडियों के नाम से फोटोग्रॉफी की दुकान है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जतिंदर के दोस्त राहुल ने बताया कि शनिवार को एक लड़की की शादी का मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम था। रात करीब 10 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ था। रविवार सुबह बरात आनी थी। जतिंदर पैकअप कर अपना सामान लेने तीसरी मंजिल पर गया था। घर की ग्रिल से सिर्फ डेढ़ मीटर दूर 11 हजार वॉल्ट की हाईटेंशन तार गुजर रही थी। जतिंदर की एक साल पहले सड़क हादसे में दायीं बाजू टूट गई थी और बाजू में लोहे की प्लेट डली हुई थी। जब सामान उठाता हुआ वह ग्रिल के पास पहुंचा तो पहली बार उसे बिजली का मामूली झटका लगा तो वह पीछे हट गया। 

इसी दौरान दूसरी बार फिर बिजली का मामूली झटका लगा तो उसने संभलने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह संभल पाता इससे पहले ही हाईटेंशन तार ने उसे अपनी तरफ खींच लिया। झटका लगते ही उसकी गर्दन पूरी तरह से झुलस गई और धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गई। धड़ तार पर ही लटकता रहा। शादी वाले घर में अचानक अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 

साढ़े तीन घंटे बाद उतारा गया शव

जानकारी के मुताबिक करीब 10 बजे यह हादसा हुआ और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पीछे से करीब डेढ़ बजे बिजली सप्लाई बंद की और इसके साढ़े तीन घंटे बाद शव नीचे उतारा गया।

बता दें कि सिंघादेवी कॉलोनी में बिना नक्शे के हाईटेंशन वायर के नीचे और आसपास लोगों ने कई-कई मंजिल तक मकान बनाए हुए हैं। इस कारण हर समय हादसों का डर बना रहता है। बता दें कि इससे पहले बलौंगी और जुझार नगर में हाईटेंशन वॉयर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो चुकी है।

घर में इकलौता कमाने वाला था युवक

जतिंदर जैन फेज-9 में अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे के साथ रहता था। उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह घर में इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार में पत्नी और बेटा रह गया है। पता चला है कि उसने तीन दिन बाद अपने दोस्तों के साथ माता वैष्णों देवी कटरा में माथा टेकने जाना था।

मृतक फोटोग्राफर के परिवार की ओर से किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है। इस मामले में पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है। -जयदीप जाखड़, एसएचओ नयागांव
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed