सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Mouse found in packing curd in Baltana of Zirakpur, two sick after eating

Punjab: दही में निकला मरा चूहा, खाकर दो बीमार, नागरिक अस्पताल में दाखिल, हालत स्थिर

संवाद न्यूज एजेंसी, जीरकपुर (पंजाब) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Thu, 11 Aug 2022 01:46 AM IST
विज्ञापन
सार

दोनों पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में दाखिल हैं और हालत स्थिर है। कंपनी के पदाधिकारियों ने गलती पर माफी मांगी है। वहीं मरीजों को चार दिनों तक डॉक्टरों की देखरेख में रहने के लिए कहा है।

Mouse found in packing curd in Baltana of Zirakpur, two sick after eating
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के जीरकपुर के बलटाना में नामी कंपनी द्वारा बेचे जा रहे पैकिंग दही में मरा चूहा निकला। पैकेट में मरा चूहा होने का जब तक पता चला, तब तक दो लोग दही खा चुके थे। तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। डॉक्टरों ने इनकी हालत को स्थिर बताया है परंतु चार दिनों तक डॉक्टरों की देखरेख में रहने के लिए कहा है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


जानकारी के मुताबिक बलटाना में आरती नामक महिला की सेक्टर-19 पंचकूला रोड पर लेडीज गारमेंट्स की दुकान है। उनका भतीजा मोहित दुकान के काम में उनका हाथ बंटाता है। मंगलवार को आरती ने उसे पैसे देकर पास स्थित एक दुकान से दही मंगवाया। दही का पैकेट पूरा खोलने के बजाय थोड़ा सा काटकर कुछ दही आरती के पिता और भतीजे मोहित ने खाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


दही खाने के कुछ घंटों बाद दोनों की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्होंने यह समझकर नजरअंदाज कर दिया कि मौसम के बदलाव का असर है। वहीं कुछ देर बाद जब उन्होंने दही खाने के लिए फ्रिज में रखा पैकेट खोला तो उसके अंदर से मरा चूहा निकलकर बाहर आ गिरा।

उसे देखकर पहले तो वह घबरा गई। इसके बाद उन्होंने पिता और भतीजे को तुरंत पंचकूला स्थित सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां डॉक्टरों द्वारा किए इलाज के बाद दोनों की हालत अभी स्थिर है परंतु दोनों को अगले चार दिन तक डॉक्टरों की देखरेख में रहने के लिए कहा गया है।

आरती ने बताया कि मामला जब मीडिया की सुर्खियां बना तो कंपनी के एक पदाधिकारी उनके पास आ पहुंचे। उन्होंने इस गलती को लेकर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न होने का भरोसा दिया। दूसरी ओर आरती ने कंपनी के खिलाफ किसी तरह की शिकायत देने से इंकार कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed