सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Barmer News ›   Barmer News: 1971 War and Balwant Singh, Rajnath Singh to Attend Statue Unveiling Ceremony on December 13th

Barmer: 1971 का युद्ध और बलवंत सिंह, 13 दिसंबर को प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे रक्षामंत्री राजनाथ!

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 09 Dec 2025 04:06 PM IST
सार

Balwant Singh Statue Unveiling Ceremony: बाड़मेर के सरहदी गांव बाखासर में 13 दिसंबर को ठाकुर बलवंत सिंह की प्रतिमा का अनावरण प्रस्तावित है। 1971 युद्ध में उनके योगदान की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।

विज्ञापन
Barmer News: 1971 War and Balwant Singh, Rajnath Singh to Attend Statue Unveiling Ceremony on December 13th
ठाकुर बलवंत सिंह की भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत-पाक सीमा से सटे बाड़मेर जिले के सरहदी गांव बाखासर में आगामी 13 दिसंबर को स्वर्गीय ठाकुर बलवंत सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार इस कार्यक्रम में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Trending Videos

 
परिवार की पहल से साकार हो रहा स्मरण
प्रतिमा अनावरण समारोह को लेकर जानकारी देते हुए बलवंत सिंह के पौत्र रतन सिंह बाखासर ने बताया कि उनके दादा के बलिदान और सहयोग को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से बाखासर के ‘बलवंत चौक’ पर यह प्रतिमा स्थापित की जा रही है। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले समारोह के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आमंत्रण स्वीकार किया है और कार्यक्रम में शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
1971 के युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका
कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया कि कच्छ के रण से सटे बाखासर गांव के ठाकुर बलवंत सिंह केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि साहस और शौर्य की मिसाल थे। वर्ष 1971 के भारत–पाक युद्ध के दौरान उन्होंने भारतीय सेना की 10 पैरा स्पेशल फोर्सेज के तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर भवानी सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया था।



यह भी पढ़ें- IndiGo Crisis: इंडिगो का संकट आज भी बरकरार, जयपुर-बंगलूरू की 2 फ्लाइट्स कैंसल
 
रेगिस्तान में मार्गदर्शन बना विजय का आधार
उन्होंने बताया कि रेगिस्तान के चप्पे-चप्पे से परिचित बलवंत सिंह ने पाकिस्तान तक मार्गदर्शक और सहयोगी की भूमिका निभाते हुए भारतीय सेना को रणनीतिक बढ़त दिलाने में योगदान दिया। दुश्मन के क्षेत्र में घुसकर सेना की विजय सुनिश्चित कराने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है।
 
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति प्रस्तावित
आयोजन समिति के अनुसार इस समारोह में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की कई हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, सीमा जागरण मंच के अखिल भारतीय सह-संयोजक निंब सिंह, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed