{"_id":"67b3145600a15c814d0e09db","slug":"love-affair-villagers-beat-up-lover-who-went-to-meet-married-girlfriend-bhilwara-news-in-hindi-2025-02-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, फंसा तो उसके कपड़े पहनकर भागा, रातभर मिली 'प्यार' की सजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, फंसा तो उसके कपड़े पहनकर भागा, रातभर मिली 'प्यार' की सजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Mon, 17 Feb 2025 04:33 PM IST
सार
Bhilwara News In Hindi: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक प्रेमी को शादीशुदा प्रेमिका के घर जाना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर रात भर पीटा और फिर उसके बाल भी काट दिए। अब प्रेमी युवक पुलिस की गिरफ्त में है।
विज्ञापन
प्रेमी युवक को ग्रामीणों ने पीटा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Bhilwara News: प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी कुछ भी कर गुजरता है। लेकिन, ऐसे में कभी-कभी मुसीबत में भी फंसने का खतरा रहता है। ऐसी ही कुछ भीलवाड़ा में एक युवक के साथ हुआ। वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए उसे घर पहुंचा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे देख लिया। ऐसे में उसने प्रेमिका की साड़ी पहनकर भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। हाथ लगने पर ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा, बाल काट दिए और रातभर बंधक बनाकर रखा। सुबह पुलिस के हवाले कर दिया।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार यह घटना भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सरदारजी का खेड़ा गांव की है। जहां, एक युवक शनिवार रात को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए चोरी-छिपे उसके घर पहुंचा। लेकिन, इस दौरान लोगों ने उसे देख लिया। उसके घर में घुसने के बाद लोगों शोर-शराबा शुरू कर दिया, जिसे सुनकर वह घबरा गया। लोगों से बचने के लिए उसने अपनी प्रेमिका के कपड़े घाघरा-लूगड़ी पहनी और घर से निकलकर भागने लगा। लेकिन, ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
मारपीट का वीडियो वायरल
युवक को पकड़ते ही ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर एक कमरे में बैठा लिया और फिर जमकर पीटा। युवक की पूरी रात लात-घूंसों और लाठी -डंडो से पिटाई की गई। इसके बाद उसे बार भी काट दिए गए। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
केस नहीं कराया गया दर्ज
इधर, पकड़े गए प्रेमी युवक को रातभर पीटने के बाद ग्रामीणों ने सुबह मांडलगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने युवक को हिरासत में लिया और अपने साथ थाने ले आई। जानकारी के अनुसार किसी भी पक्ष की ओर से केस दर्ज नहीं कराया गया है। ऐसे में पुलिस ने प्रेमी युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। अगर, केस दर्ज कराया जाता है तो आगे की कार्रवाई उसके अनुसार की जाएगी।
Trending Videos
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार यह घटना भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सरदारजी का खेड़ा गांव की है। जहां, एक युवक शनिवार रात को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए चोरी-छिपे उसके घर पहुंचा। लेकिन, इस दौरान लोगों ने उसे देख लिया। उसके घर में घुसने के बाद लोगों शोर-शराबा शुरू कर दिया, जिसे सुनकर वह घबरा गया। लोगों से बचने के लिए उसने अपनी प्रेमिका के कपड़े घाघरा-लूगड़ी पहनी और घर से निकलकर भागने लगा। लेकिन, ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मारपीट का वीडियो वायरल
युवक को पकड़ते ही ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर एक कमरे में बैठा लिया और फिर जमकर पीटा। युवक की पूरी रात लात-घूंसों और लाठी -डंडो से पिटाई की गई। इसके बाद उसे बार भी काट दिए गए। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
केस नहीं कराया गया दर्ज
इधर, पकड़े गए प्रेमी युवक को रातभर पीटने के बाद ग्रामीणों ने सुबह मांडलगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने युवक को हिरासत में लिया और अपने साथ थाने ले आई। जानकारी के अनुसार किसी भी पक्ष की ओर से केस दर्ज नहीं कराया गया है। ऐसे में पुलिस ने प्रेमी युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। अगर, केस दर्ज कराया जाता है तो आगे की कार्रवाई उसके अनुसार की जाएगी।