सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   Bhilwara News MLA Lalaram Bairwa said in a press conference only BJP will make Shahpura a district

Bhilwara News: पत्रकार वार्ता में बोले विधायक लालाराम बैरवा, भाजपा ही करेगी शाहपुरा को जिला बनाने का काम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Mon, 24 Feb 2025 04:53 PM IST
सार

भाजपा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने स्पष्ट किया है कि शाहपुरा को जिला बनाने का कार्य केवल भाजपा ही करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता लगातार प्रयासरत हैं।

विज्ञापन
Bhilwara News MLA Lalaram Bairwa said in a press conference only BJP will make Shahpura a district
शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहपुरा को दोबारा जिला बनाए जाने के मुद्दे पर शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने स्पष्ट किया है कि भाजपा इस कार्य को हर हाल में पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि शाहपुरा को विकसित कर जिला बनाने का कार्य केवल भाजपा ही करेगी और इसके लिए पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता लगातार प्रयासरत हैं।

Trending Videos


रविवार देर शाम विधायक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. बैरवा ने कहा कि शाहपुरा को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर वे लगातार सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री से मुलाकात कर इस संबंध में प्रस्ताव दिए गए हैं और आगामी संशोधित बजट में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगातें मिलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि विधायक बनने से पहले भी इस मुद्दे पर उन्होंने प्रयास किए थे और अब सरकार में रहते हुए भी यह प्रयास लगातार जारी हैं। हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया कि शाहपुरा को पुनः जिला बनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शाहपुरा को जिला बनाना जनता का अधिकार है और भाजपा सरकार इसे पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है।

विधायक बैरवा ने कहा कि भाजपा सरकार शाहपुरा को जिला स्तर की सभी सुविधाओं से परिपूर्ण करने के लिए कार्य कर रही है, ताकि भविष्य में इसे एक विकसित जिला के रूप में स्थापित किया जा सके। उन्होंने सरकार के आगामी संशोधित बजट में शाहपुरा के लिए प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुरा में टेक्सटाइल पार्क देने, बनेड़ा को नगर पालिका बनाने, शाहपुरा को ईआरसीपी योजना में जोड़ने, धनोप धानेश्वर तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित कर कॉरिडोर बनाने, धानेश्वर में ईको पार्क बनाने, शाहपुरा में नर्सिंग महाविद्यालय खोलने, पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने, राजस्व अपील न्यायायालय व पारिवारिक न्यायालय खोलने, साइबर व महिला थाना खोलने, ढीकोला को तहसील क्रमोन्नत करने, शाहपुरा में 220 केवी का विद्युत ग्रिड स्थापित करने के साथ ही क्षेत्र में अन्य कई कार्यों के प्रस्ताव मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री को दिए हैं, जिनके संशोधित बजट में घोषित होने की संभावना है।

शाहपुरा जिले की बहाली के लिए चल रहे आंदोलन पर बोलते हुए विधायक बैरवा ने जनता की मांग का समर्थन किया और कहा कि यह शाहपुरा की जनता का न्यायोचित अधिकार है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार ही इस मांग को पूरा करेगी और शाहपुरा को जिला बनाने के लिए राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर और भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी भी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed