सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaisalmer Overnight rain with thunder and lightning power supply off

Jaisalmer: आंधी-बिजली की कड़कड़ाहट के साथ रातभर हुई बारिश, अनहोनी की आशंका से बिजली विभाग ने सप्लाई रखी बंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर Published by: अरविंद कुमार Updated Sun, 04 Jun 2023 09:11 AM IST
सार

जैसलमेर में शनिवार रात जमकर बारिश हुई। दिन भर तपन और उमस के बाद देर रात धूल भरी आंधी और तेज बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जमकर बारिश का दौर रविवार तड़के तक चला, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया।

विज्ञापन
Jaisalmer Overnight rain with thunder and lightning power supply off
कड़कड़ाहट के साथ रातभर हुई बारिश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जैसलमेर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। दिन भर की उमस के बाद मिड नाइट से रविवार सुबह तक इंद्रदेव जमकर बरसे। जैसलमेर सहित ग्रामीण इलाकों में शनिवार को दिन भर उमस का मौसम था। लेकिन रविवार को खुशनुमा हो गया। देर रात अचानक बिजली की गड़गड़ाहट और तेज आंधी का दौर शुरू हुआ, उसके बाद तेज बारिश शुरू हुई।

Trending Videos


बिजली इतनी जोर से चमक रही थी कि एक बारगी सभी के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी। तेज कड़कती बिजली से सभी लोगों को डर सता रहा था। क्योंकि प्रदेश में कई जगह आकाशीय बिजली गिरने के हादसों में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है। लेकिन शुक्र है अलसुबह तक जिले में कहीं बिजली गिरने से नुकसान की खबर नहीं आई।
विज्ञापन
विज्ञापन


डिस्कॉम ने बंद की सप्लाई...
बरसात इतनी तेज थी कि बड़े हादसे की संभावना को देखते हुए विद्युत विभाग ने शहर सहित ग्रामीण इलाकों की बिजली सप्लाई बंद कर दी। चूंकि जिले में पूर्व में भी बरसात के मौसम के कई हादसे हो चुके हैं। इसलिए विद्युत विभाग ने सतर्कता बरतते हुए समय रहते सप्लाई बंद कर दी। बीते दिनों आए आंधी तूफान और बरसात से डिस्कॉम को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी जमकर बरसे मेघ
जैसलमेर सहित पोकरण, मोहनगढ़ और कई ग्रामीण इलाकों में अच्छी बारिश की खबरें आ रही हैं। वहीं, नहरी इलाकों ने संजीवनी का काम किया हैं। पिछले 75 दिनों से नहरबंदी के चलते नहरों में पानी नहीं हैं। इस बरसात से नहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

मौसम विभाग का था पूर्वानुमान...
गौरतलब है कि तीन जून को मौसम विभाग की तरफ से बारिश का पूर्वानुमान था, जिसके चलते लोग दिन भर बादलों की तरफ टकटकी लगाए हुए थे। लेकिन दिन भर की उमस और तपन के बाद देर रात धूल भरी आंधी, बिजली की गड़गड़ाहट के बाद इंद्रदेव सुबह तक जमकर बरसे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed