{"_id":"674740c2797d47a4e206a199","slug":"kekri-news-road-accident-happened-near-indoli-father-sitting-on-bike-died-due-to-car-collision-son-injured-2024-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kekri News : इंदोली के समीप हुआ सड़क हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार पिता की हुई मौत, बेटा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kekri News : इंदोली के समीप हुआ सड़क हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार पिता की हुई मौत, बेटा घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, केकड़ी
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Wed, 27 Nov 2024 09:24 PM IST
सार
केकड़ी-जयपुर मार्ग पर मालपुरा से केकड़ी लौटते समय बाइक सवार पिता-पुत्र को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र घायल हो गया। पुलिस कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
केकड़ी-जयपुर मार्ग पर लाम्बा हरिसिंह थाना इलाके के इंदोली ग्राम के समीप हिंडोला मोड़ पर कार की चपेट में आने से हिंगोनिया हाल अजमेर रोड, केकड़ी निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में मृतक के साथ बाइक पर जा रहा उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मालपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया, जहां से हालत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः ग्राम हिंगोनिया के रहने वाले अजमेर रोड, केकड़ी निवासी सुमन सिंह (56) पुत्र भंवरसिंह अपने पुत्र दीपक सिंह के साथ मंगलवार को बाइक पर किसी काम से मालपुरा गए थे। वापस लौटते समय इंदोली ग्राम के समीप हिंडोला मोड़ पर कार की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों घायलों को निजी वाहन से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुमन सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपक सिंह को जयपुर रैफर कर दिया, वहां तबियत में सुधार होने के बाद घायल दीपक सिंह को छुट्टी दे दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद सुमन सिंह का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के भाई कंवरपाल सिंह की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी मिली है कि मृतक सुमन सिंह सरवाड़ क्षेत्र के हिंगतड़ा विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे और पूर्व में केकड़ी स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।