{"_id":"5fd9a882b59f31245f205cea","slug":"rajasthan-health-department-removes-dr-sc-dulara-from-the-post-of-the-superintendent-of-jk-lone-hospital","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजस्थान: जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में अधीक्षक डॉ. दुलारा पर गाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजस्थान: जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में अधीक्षक डॉ. दुलारा पर गाज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: Tanuja Yadav
Updated Wed, 16 Dec 2020 11:56 AM IST
विज्ञापन
कोटा के अस्पताल में भर्ती बच्चे
- फोटो : pti
विज्ञापन
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने कोटा के जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक पद से डॉक्टर एससी दुलारा को हटा दिया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने चार सदस्यीय समिति की ओर से रिपोर्ट सौंपने के बाद यह फैसला लिया है। बता दें कि समिति ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को रिपोर्ट सौंपी थी।
Trending Videos
Rajasthan Health Department removes Dr SC Dulara from the post of the Superintendent of JK Lone Hospital in Kota, after a 4-member committee submitted its report to the State health minister
विज्ञापनविज्ञापन
Nine newborns died at the hospital between 9th & 10 December — ANI (@ANI) December 16, 2020
बता दें कि 9 और 10 दिसंबर के बीच कोटा के इस अस्पताल में नौ नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी। इसके बाद दो दिन तक विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने लगी। वहीं चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बच्चों की मौत के मामलों की जांच के लिए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त के नेतृत्व में चार सदस्यों की कमिटी कोटा भेजी थी। बता दें कि पिछले साल इसी अस्पताल में 35 दिन में 107 बच्चों की मौत हो गई थी।