{"_id":"65caf0ed4589367d5d057b4e","slug":"rajasthan-news-speeding-car-rams-into-tractor-trolley-laden-with-bricks-2-youths-killed-car-driver-injured-2024-02-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौत, कार चालक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौत, कार चालक घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 13 Feb 2024 10:02 AM IST
सार
Jaisalmer: जैसलमेर से बरमसर की ओर जाने वाली रोड पर सोमवार रात एक कार ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई, जिससे कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं गाड़ी चला रहा युवक घायल हुआ है।
विज्ञापन
क्षतिग्रस्त कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के बड़ाबाग गांव के पास एक कार आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। रफ्तार तेज होने के कारण कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के बाद हवा में उछलकर 100 मीटर दूर जा गिरी। हादसे में कार में सवार दिगपाल (19) पुत्र गोपाराम निवासी काठोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा घायल नागेश (19) पुत्र किशनाराम निवासी रूपसी को जवाहर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नागेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अशोक मेघवाल निवासी सम का इलाज चल रहा है।
Trending Videos
तेज रफ्तार में थी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार करीब 140 की स्पीड से दौड़ रही थी। इसी वजह से आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय संतुलन बिगड़ने से गाड़ी उछलकर तीन बार पलटने के बाद दूर जा गिरी। गाड़ी में सवार तीनों युवकों की उम्र 19 से 20 साल के बीच है। गाड़ी की तेज स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली में रखी ईंटें भी सड़क पर बिखर गईं। जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार दोनों मृतक रिश्ते में भाई थे और जैसलमेर से नागेश के घर जा रहे थे लेकिन रास्ते में हुई दुर्घटना में दोनों भाइयों की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल कार चालक अशोक की सगाई दिगपाल की बहन से हुई है। गाड़ी भी अशोक की ही थी। बहरहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।