सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Distressed by sister's disappearance minor girl climbed high-tension power tower says Call Kirodi Lal Meena

Rajasthan: बहन के लापता होने से परेशान नाबालिग चढ़ी हाईटेंशन बिजली टॉवर पर, बोली- किरोड़ी लाल मीणा को बुलाओ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर Published by: सवाई ब्यूरो Updated Wed, 29 Oct 2025 09:57 PM IST
सार

Rajasthan News: सवाई माधोपुर के कुंडेरा में एक नाबालिग बालिका लापता बहन की बरामदगी और रास्ते के विवाद को लेकर हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गई। पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद कर दी और बालिका को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास में जुट गई।
 

विज्ञापन
Distressed by sister's disappearance minor girl climbed high-tension power tower says Call Kirodi Lal Meena
जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नाबालिग बालिका के हाईटेंशन विद्युत लाइन के टॉवर पर चढ़ने से इलाके में हड़कंप मच गया। बालिका ने अपनी लापता बहन की बरामदगी और एक होटल के सामने बने रास्ते के विवाद के समाधान की मांग को लेकर यह कदम उठाया। यह पहली बार नहीं है जब इलाके में इस तरह की घटना हुई हो, इससे पहले भी 16 जनवरी 2025 को दो बहनें इसी मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ चुकी थीं।

Trending Videos

 
लापता बहन और रास्ते के विवाद को लेकर विरोध
जानकारी के अनुसार, टॉवर पर चढ़ी बालिका की पहचान पूर्ति पुत्री रमेश माली, निवासी कुंडेरा के रूप में हुई है। वह अपनी लापता बहन की खोज और सवाई बाघ होटल के सामने रास्ते के विवाद को सुलझाने की मांग पर अड़ी हुई है। बालिका ने स्पष्ट कहा कि जब तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मौके पर नहीं आते, वह नीचे नहीं उतरेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
पुलिस और प्रशासन मौके पर, बिजली सप्लाई बंद कराई गई
घटना की सूचना पर कुंडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली सप्लाई तत्काल बंद कर दी गई। पुलिस टीम और ग्रामीण लगातार बालिका को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़ी रही।

यह भी पढ़ें- Jaipur: केरोसिन ऑयल के गोदाम में भीषण आग, धमाकों से मचा हड़कंप; कई घर खाली कराए गए, डेढ़ घंटे बाद भी काबू नहीं
 
परिवार की व्यथा- 15 नवंबर से लापता है आठवीं की छात्रा
बालिका के पिता रमेश माली ने बताया कि उनकी एक बेटी जो आठवीं कक्षा में पढ़ती थी, 15 नवंबर 2024 से लापता है। इस संबंध में उन्होंने कुंडेरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा। पिता का कहना है कि पुलिस ने मामले में अपेक्षित कार्रवाई नहीं की, जिससे परिवार में आक्रोश है।
 
दूसरी बार दोहराया गया विरोध का तरीका
यह मामला इलाके में दूसरी बार सामने आया है, जब किसी ने इसी मुद्दे पर हाईटेंशन टॉवर पर चढ़कर विरोध दर्ज कराया है। जनवरी में भी दो बहनों ने इसी मांग को लेकर ऐसा ही कदम उठाया था, जिन्हें पुलिस और प्रशासन ने काफी समझाइश के बाद नीचे उतारा था।

यह भी पढ़ें- दुखद: डोलियां उठने से छह दिन पहले उठी पिता की अर्थी, पेड़ से लटका मिला शव; बेटी ने लगाया ऐसा आरोप, वजह भी बताई

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed