{"_id":"68b05fb4b1e1f6f35d01acc8","slug":"a-minor-girl-being-taken-from-odisha-for-marriage-was-saved-due-to-prudence-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3337795-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: जबरन शादी कराने के लिए ओडिशा से लगाए नाबालिग, रास्ते में ट्रेन से उतरकर बची पीड़िता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: जबरन शादी कराने के लिए ओडिशा से लगाए नाबालिग, रास्ते में ट्रेन से उतरकर बची पीड़िता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Thu, 28 Aug 2025 11:01 PM IST
सार
ओडिशा से जबरन शादी के लिए लाई जा रही नाबालिग बालिका ने सूझबूझ से खुद को बचाया। आबूरोड स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने बच्ची को सखी वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।
विज्ञापन
नाबालिग को सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
विज्ञापन
विस्तार
ओडिशा से जबरन शादी के लिए ले जाई जा रही एक नाबालिग बालिका ने अपनी सूझबूझ से खुद को बचा लिया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और बाल कल्याण समिति की तत्परता से बालिका को बचाया। फिलहाल, उसे सखी वन स्टॉप सेंटर सिरोही में रखा गया है और उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। मामले की जांच के लिए ओडिशा से सामाजिक अन्वेषण रिपोर्ट भी मंगाई गई है।
Trending Videos
दरअसल, 27 अगस्त को रेलवे स्टेशन आबूरोड पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम को एक नाबालिग बालिका अकेली और डरी-सहमी हालत में मिली। पूछताछ में उसने बताया कि वह ओडिशा की रहने वाली है। इसके बाद आरपीएफ ने बालिका के स्वास्थ्य की जांच करवाई और फिर थानाधिकारी भोमाराम मीणा व महिला कांस्टेबल ममता चौधरी की मौजूदगी में उसे बाल कल्याण समिति सदस्य प्रकाश माली के सुपुर्द कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में बालिका ने खुलासा किया कि उसकी मां सफीरा ने उसे मजदूरी के लिए भेजा था। उसके गांव की रहने वाली अनीता, संजना और दो लड़के रोहित व विरेंद्र उसे बहला-फुसलाकर शादी के लिए किसी गांव में ले जा रहे थे। चारों ने उसे राउरकेला (ओडिशा) से ट्रेन में बिठाया था। बालिका के अनुसार, अनीता ने पिछले दो हफ्तों से घरवालों से उसकी कोई बात नहीं करवाई थी, उसे जबरन ट्रेन में बैठा दिया था।
बालिका ने बताया कि 27 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे जब पुरी-अजमेर एक्सप्रेस आबूरोड स्टेशन पर पहुंची, तो वह बाथरूम जाने का बहाना बनाकर ट्रेन से उतर गई। इसके बाद ट्रेन रवाना होने तक वह प्लेटफार्म पर छिपी रही। इसी दौरान आरपीएफ की नजर उस पर पड़ी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि बालिका को अनीता फोन इस्तेमाल नहीं करने देती थी। हालांकि, एक बार उसने अपने गोवा में रह रहे भाई को पूरी घटना बताई थी, जिसने उसे सलाह दी थी कि जहां भी ट्रेन रुके, वह वहां उतर जाए। बालिका ने अनीता का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दे दिया है।
ये भी पढ़ें: 'हेडमास्टर अश्लील इशारे करता है', छात्रा ने मां-चाची को बताई आपबीती; स्कूल में जूतों से पिटा आरोपी
आरपीएफ ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अनीता और उसके साथी पैसों के लालच में बालिका की शादी करवाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस अब अनीता और अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: किरोड़ी-हनुमान भिड़े, जुबानी जंग से लेकर गाली-गलौज तक हुई, धमकी और आरोप का ऑडियो वायरल