सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi News: DM Alpa Chaudhary held review meeting, discussion ranging from seasonal diseases to TB free India

Sirohi News: DM ने की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक, मौसमी बीमारियों से लेकर टीबी मुक्त भारत तक चर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sat, 30 Aug 2025 10:54 PM IST
सार

Sirohi News: बैठक में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और वायरल फीवर जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार की समीक्षा की गई। कलेक्टर चौधरी ने गांव और शहरों में फॉगिंग, सफाई और एंटी-लार्वा गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

विज्ञापन
Sirohi News: DM Alpa Chaudhary held review meeting, discussion ranging from seasonal diseases to TB free India
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन हुआ
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में आत्मा भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिले में संचालित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एस.पी. शर्मा, आरसीएचओ डॉ. रितेश सांखला, डीटीओ डॉ. विवेक जोशी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम नरेश टेलर और जिला आशा समन्वयक चन्द्राराम लुहार सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Trending Videos

 
मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर जोर
बैठक में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और वायरल फीवर जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार की समीक्षा की गई। कलेक्टर चौधरी ने गांव और शहरों में फॉगिंग, सफाई और एंटी-लार्वा गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। अस्पतालों में पर्याप्त जांच सुविधा और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
‘मां योजना’ से हर परिवार को लाभ दिलाने के निर्देश
कलेक्टर ने मां योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी परिवार इस योजना से वंचित न रहे। इसके लिए एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर तक इसकी जानकारी और सुविधा पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी बीसीएमओ सुनिश्चित करें कि मरीजों को अस्पतालों में मुफ्त सुविधा उपलब्ध हो। वहीं, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने चिकित्सकों को सख्त चेतावनी दी कि वे मरीजों को बाहर से दवा या जांच लिखने से बचें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Jalore Weather: जालौर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते बंद; जानें हाल
 
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
बैठक में गर्भवती महिलाओं का शुरुआती तीन माह में पंजीकरण और कम से कम चार एएनसी जांच कराने पर जोर दिया गया। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं के बैंक खाते समय पर खुलवाए जाएं ताकि प्रसव के बाद तुरंत राशि हस्तांतरित की जा सके। नवजात शिशुओं के नियमित टीकाकरण, छह माह तक केवल मां का दूध और उसके बाद पौष्टिक आहार पर भी विशेष बल दिया गया।
 
लाडो योजना और मां वाउचर योजना की समीक्षा
बैठक में बालिका केंद्रित लाडो प्रोत्साहन योजना और मां वाउचर योजना पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के खाते समय पर खुलवाकर उन्हें पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ मिले। मां वाउचर योजना के तहत निजी पंजीकृत अस्पतालों में सोनोग्राफी निशुल्क करवाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि गर्भस्थ शिशु की स्वास्थ्य जांच हो सके।
 
एनीमिया मुक्त राजस्थान और टीबी मुक्त भारत पर फोकस
बैठक में एनीमिया मुक्त राजस्थान और टीबी मुक्त भारत अभियान की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और गांवों में एनीमिया की जांच व आयरन की गोलियां नियमित रूप से वितरित हों। वहीं टीबी रोगियों की पहचान, उपचार और पोषण सहयोग सुनिश्चित कर निक्षय मित्र अभियान को और मजबूत बनाने पर बल दिया गया।

यह भी पढ़ें- Chittorgarh News: चार दिन पहले नदी में बही बालिका और मां-बेटी का अब तक नहीं सुराग, तकनीक भी नाकाम
 
एनसीडी और परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा
गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की समीक्षा में मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर जैसी बीमारियों की समय पर जांच और उपचार सेवाओं पर चर्चा हुई। साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम में परिवार नियोजन साधनों की आसान उपलब्धता और जागरूकता अभियान बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed