सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi News: Pindwara station will be rejuvenated under Amrit Station Scheme

Sirohi News: अमृत स्टेशन योजना के तहत पिंडवाड़ा स्टेशन का होगा कायाकल्प, 20 करोड़ रुपये होंगे खर्च

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Thu, 14 Aug 2025 05:18 PM IST
सार

12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज का फाउंडेशन, कॉलम लॉन्चिंग और गार्डर इंस्टॉलेशन पूरा हो गया है, जबकि फ्लोरिंग और रूफिंग बाकी है। मुख्य और द्वितीय द्वार पर शौचालय तैयार हो चुके हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने सभी शेष कार्य 31 दिसंबर 2025 से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन
Sirohi News: Pindwara station will be rejuvenated under Amrit Station Scheme
पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें अजमेर मंडल में अजमेर-आबूरोड खंड पर स्थित पिण्डवाड़ा स्टेशन भी सम्मिलित हैं। मंडल के विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से इस स्टेशन के कायाकल्प का कार्य तेज गति से करवाया जा रहा है।
Trending Videos


उतर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के पीआरओ अशोक चौहान ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पिंडवाड़ा स्टेशन पर 931 स्क्वायर मीटर में नई बिल्डिंग का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही द्वितीय प्रवेश द्वार की बिल्डिंग तैयार हो गई है फिनिशिंग का कार्य शेष है इसके अंतर्गत कोटा स्टोन ग्राइंडिंग का कार्य जारी है। 4641 स्क्वायर मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण किया गया है| प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण किया गया है। 10775 स्क्वायर मीटर की प्लेटफार्म सेर्फेसिंग की गई हैं, जिसमें प्लेटफार्म दो पर प्लेटफार्म सेर्फेसिंग पूर्ण कर ली गई है और प्लेटफार्म एक पर काम जारी है। इसके अलावा फर्नीचर और आर्ट और कल्चर तथा 282 स्क्वायर मीटर आकार का वेटिंग हॉल शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पिंडवाड़ा स्टेशन पर 12 मीटर चौड़े फुट और ब्रिज के निर्माण अंतर्गत फाउंडेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। कॉलम लॉन्चिंग पूरी हो गई है, क्रॉस गार्डर भी लगा दिए गए हैं। साथ ही रैंप कॉलम फुटिंग का काम भी पूर्ण हो गया है। गार्डर फेब्रिकेशन, फ्लोरिंग और रूफिंग का कार्य बाकी है। 16 मीटर लंबाई की 7वें प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मुख्य द्वार और द्वितीय प्रवेश द्वार के शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

शेष कार्य को 31 दिसंबर 2025 तक पूरा करने के आदेश
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने सबंधित अधिकारियों को शेष कार्यों को निर्धारित लक्ष्य 31 दिसंबर 2025 से पूर्व पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा द्वारा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों के कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण लगातार रेल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जारी कार्यों की समीक्षा कर अधीनस्थ अधिकारियों को शेष कार्य को और भी तीव्र गति से किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed