{"_id":"68b1cef1a352e6386c0503ae","slug":"tomorrow-students-from-class-1-to-12-will-have-a-holiday-in-sirohi-district-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3343396-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सिरोही में कल सभी स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सिरोही में कल सभी स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Fri, 29 Aug 2025 10:24 PM IST
सार
सिरोही में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शनिवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी।
विज्ञापन
विस्तार
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सिरोही जिले में कल शनिवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। इस दौरान सीनियर कक्षाओं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
Trending Videos
सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों के हित और सुरक्षा की दृष्टि से, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा, सिरोही के प्रस्ताव के अनुसार, जिले में संचालित आंगनवाड़ी, प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: सेल्फी लेते समय फिसला साली का पैर, बचाने के लिए कदमकुंड में कूदा जीजा, दोनों की मौत, MBBS कर रही थी
यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। इस दौरान सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत समस्त स्टाफ नियमित रूप से कार्य करेंगे। जिला कलेक्टर ने सभी संस्थाप्रधानों को आदेश की अक्षरशः पालना करने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई भी संस्था प्रमुख इस अवधि में स्कूल संचालित करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: रूपारेल नदी में बहा बाइक सवार परिवार, पिता और दो बच्चों को बचाया, मां-बेटी लापता; तलाश जारी