सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sri Ganganagar News: Fake astrologers’ gang busted, father-son duo arrested, scammed innocent people for lakh

Sri Ganganagar News: फर्जी ज्योतिषियों के गिरोह का भंडाफोड़, पिता-पुत्र गिरफ्तार, भोले-भाले लोगों से लाखों ठगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री गंगानगर Published by: श्री गंगानगर ब्यूरो Updated Wed, 17 Sep 2025 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार

ज्योतिष के जरिये लोगों की समस्याओं के समाधान के नाम पर दो फर्जी ज्योतिषियों ने एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया और महिलाओं को नौकरी पर रखकर उनके जरिये भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाया।

Sri Ganganagar News: Fake astrologers’ gang busted, father-son duo arrested, scammed innocent people for lakh
फर्जी ज्योतिष पिता-पुत्र पुलिस गिरफ्त में
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूजा कॉलोनी निवासी विकेश कुमार (45) और उसके बेटे शुभम शर्मा (22) के रूप में हुई है। दोनों खुद को ज्योतिषाचार्य बताकर लोगों को जीवन की समस्याओं का समाधान देने का दावा करते थे। पुलिस के अनुसार उन्होंने एक नेटवर्क तैयार कर रखा था, जिसमें व्हाट्सएप और कॉल पर लोगों से बात करने के लिए नौ महिलाओं को रखा गया था।

loader
Trending Videos


जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि थाना सदर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूजा कॉलोनी की गली नंबर 1 में फर्जी ज्योतिषी गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच में सामने आया कि आरोपी महिलाओं के जरिए देशभर के लोगों से संपर्क करते थे। महिलाओं को अलग-अलग मोबाइल फोन और सिम कार्ड दिए गए थे। ये महिलाएं खुद को किसी धार्मिक संस्था या अनुभवी ज्योतिषाचार्य की प्रतिनिधि बताकर लोगों से उनकी व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याएं पूछती थीं। फिर पूजा, अनुष्ठान और विशेष उपाय कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती थी।

ये भी पढ़ें: Sikar News: पहले फेसबुक पर दोस्ती फिर हनीट्रैप में फंसाकर ऐंठे 12.90 लाख, मास्टर माइंड समेत 2 महिलाएं गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन और 5 रजिस्टर जब्त किए हैं। रजिस्टरों में पीड़ितों के नाम, मोबाइल नंबर और ठगी की गई रकम का विवरण था। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि दोनों ने मिलकर लाखों रुपये की ठगी की है। मोबाइल की तकनीकी जांच से भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

थाना सदर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143(2), 308(2), 318(4) और 61(2)(बी) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल कैलाश जाखड़, रघुवीर, राधेश्याम, अनिल कुमार, महिला कांस्टेबल निर्मला और चंद्रकला शामिल थीं।

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और सोशल मीडिया तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अपना दायरा बढ़ा रहा था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में है। शहरवासियों से अपील की गई है कि किसी भी झूठे ज्योतिषी या अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति से सावधान रहें और ठगी की आशंका होने पर तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed