{"_id":"6812f61ff6b4da0f5e01c013","slug":"udaipur-news-speeding-car-overturns-3-times-while-returning-from-wedding-woman-killed-4-critically-injured-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: शादी से लौटते वक्त तेज रफ्तार कार ने असंतुलित होकर तीन बार पलटी मारी, महिला की मौत, 4 गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: शादी से लौटते वक्त तेज रफ्तार कार ने असंतुलित होकर तीन बार पलटी मारी, महिला की मौत, 4 गंभीर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 01 May 2025 09:48 AM IST
विज्ञापन
सार
शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की तेज रफ्तार कार गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर नया गुड़ा गांव के पास असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में कल एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब यह परिवार विवाह समारोह से लौट रहा था और उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद खाई में गिर गई।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार रावतभाटा निवासी बाबू सिंह भाटी अपने परिवार के साथ आबू रोड के वाटेरा गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर नया गुड़ा गांव के पास तेज रफ्तार के कारण कार असंतुलित होकर तीन बार पलटी और खाई में जा गिरी। कार में बाबू सिंह की पत्नी सुशीला कंवर, पुत्र कुलदीप सिंह, बहू अंजलि भाटी और पोती परी भी सवार थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 88 साल के 'पानी बाबा' की जल तपस्या, 29 साल से बुझा रहे राहगीरों की प्यास; जानें यह मार्मिक कहानी
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत 108 एंबुलेंस तथा पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में ईसवाल चौकी से हेड कांस्टेबल रघु विश्नोई और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उदयपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इलाज के दौरान सुशीला कंवर ने दम तोड़ दिया जबकि बच्ची परी, कुलदीप सिंह, अंजलि भाटी और बाबू सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई परिजनों के आने के बाद की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।