{"_id":"697371e7665f92aebe0b292b","slug":"a-branch-of-the-tree-broke-due-to-the-weight-of-the-snow-and-fell-on-the-young-man-shimla-news-c-19-sml1002-667577-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: बर्फ से वजन से पेड़ की एक\nटहनी टूटकर युवक पर गिरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: बर्फ से वजन से पेड़ की एक टहनी टूटकर युवक पर गिरी
विज्ञापन
विज्ञापन
एमसी के वाहन में युवक को पहुंचाया अस्पताल
रिज-रानी झांसी सड़क पर हादसा, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। रिज मैदान में चर्च से रानी झांसी पार्क की ओर जाने वाली सड़क पर एक युवक पर दोपहर करीब एक बजे बर्फ के वजन से पेड़ की टहनी टूट कर एक युवक पर गिर गई।
टहनी के गिरने पर उसे सही ढंग से सांस नहीं आ रहा था। वहां मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल ले जाने के लिए वहां खड़े रोबोट चालक से घायल को आईजीएमसी ले जाने का आग्रह किया लेकिन उसमें एक ही सीट होने के कारण अस्पताल ले जाना संभव नहीं था। इसके बाद मीडिया कर्मी ने रिपोर्टिंग रूम में जाकर पुलिस से युवक को अस्पताल ले जाने का आग्रह किया लेकिन पुलिस का वाहन स्कैंडल प्वाइंट से आगे रिज की ओर नहीं निकल पाया और स्किड होता रहा। इसके बाद नगर निगम की पिकअप का इंतजाम कर घायल युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया। इस घटना से साफ है कि इस पहली बर्फबारी में ही प्रशासन के इंतजाम फेल साबित हुए। प्रशासन बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार होने के दावे कर रहा था लेकिन शुक्रवार को यह दावे खोखले साबित हुए। संवाद
Trending Videos
रिज-रानी झांसी सड़क पर हादसा, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। रिज मैदान में चर्च से रानी झांसी पार्क की ओर जाने वाली सड़क पर एक युवक पर दोपहर करीब एक बजे बर्फ के वजन से पेड़ की टहनी टूट कर एक युवक पर गिर गई।
टहनी के गिरने पर उसे सही ढंग से सांस नहीं आ रहा था। वहां मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल ले जाने के लिए वहां खड़े रोबोट चालक से घायल को आईजीएमसी ले जाने का आग्रह किया लेकिन उसमें एक ही सीट होने के कारण अस्पताल ले जाना संभव नहीं था। इसके बाद मीडिया कर्मी ने रिपोर्टिंग रूम में जाकर पुलिस से युवक को अस्पताल ले जाने का आग्रह किया लेकिन पुलिस का वाहन स्कैंडल प्वाइंट से आगे रिज की ओर नहीं निकल पाया और स्किड होता रहा। इसके बाद नगर निगम की पिकअप का इंतजाम कर घायल युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया। इस घटना से साफ है कि इस पहली बर्फबारी में ही प्रशासन के इंतजाम फेल साबित हुए। प्रशासन बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार होने के दावे कर रहा था लेकिन शुक्रवार को यह दावे खोखले साबित हुए। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन