{"_id":"697387e0bef18a50c2048b44","slug":"water-crisis-deepens-in-the-city-no-supply-in-half-of-the-area-shimla-news-c-19-sml1002-667639-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: शहर में गहराया जल संकट \nआधे हिस्से में आपूर्ति नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: शहर में गहराया जल संकट आधे हिस्से में आपूर्ति नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजली आपूर्ति बाधित होने और पाइप में पानी जमने के कारण दिक्कत
लोगों को आज भी झेलनी पड़ सकती है परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। शहर में हिमपात के बाद जलसंकट गहरा गया है। आधे इलाकों में पानी की सप्लाई न होने से लोगों को दिनभर परेशान होना पड़ा है। बताया जा रहा है कि पेयजल परियोजनाओं में विद्युत आपूर्ति न होने के कारण पंप नहीं चल पाए हैं। इस कारण छोटा शिमला के एसडीए, ऐराहोम, खलीनी, चार्ली विल्ला, मजीठा हाउस और मंत्रियों के निवासों में पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई है। ऐसे में शनिवार को भी शहर के लोगों को पानी की दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। दूसरी ओर कई जगहों पर ठंड के कारण पानी पाइप में जम गया है। इस वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
कंपनी के अनुसार बर्फबारी के कारण बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी। इस कारण शुक्रवार को शहर में तय मात्रा से कम पानी की सप्लाई आई है। इस कारण टैंकों में पानी का लेवल नहीं बन पाया। हालांकि कंपनी ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में पानी के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। शहर के जाखू, लक्कड़ बाजार और संजौली के साथ लगते ऐसे इलाके जोकि छांव हैं वहां पर दिन के समय पानी की सप्लाई दी जाएगी। कंपनी ने शहर के सेंट्रल जोन के मालरोड, लोअर बाजार, मिडल बाजार, कार्ट रोड व कृष्णानगर में पानी की सप्लाई दी है।
Trending Videos
लोगों को आज भी झेलनी पड़ सकती है परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। शहर में हिमपात के बाद जलसंकट गहरा गया है। आधे इलाकों में पानी की सप्लाई न होने से लोगों को दिनभर परेशान होना पड़ा है। बताया जा रहा है कि पेयजल परियोजनाओं में विद्युत आपूर्ति न होने के कारण पंप नहीं चल पाए हैं। इस कारण छोटा शिमला के एसडीए, ऐराहोम, खलीनी, चार्ली विल्ला, मजीठा हाउस और मंत्रियों के निवासों में पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई है। ऐसे में शनिवार को भी शहर के लोगों को पानी की दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। दूसरी ओर कई जगहों पर ठंड के कारण पानी पाइप में जम गया है। इस वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
कंपनी के अनुसार बर्फबारी के कारण बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी। इस कारण शुक्रवार को शहर में तय मात्रा से कम पानी की सप्लाई आई है। इस कारण टैंकों में पानी का लेवल नहीं बन पाया। हालांकि कंपनी ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में पानी के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। शहर के जाखू, लक्कड़ बाजार और संजौली के साथ लगते ऐसे इलाके जोकि छांव हैं वहां पर दिन के समय पानी की सप्लाई दी जाएगी। कंपनी ने शहर के सेंट्रल जोन के मालरोड, लोअर बाजार, मिडल बाजार, कार्ट रोड व कृष्णानगर में पानी की सप्लाई दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन