{"_id":"5e53cda08ebc3ef3f804ea1f","slug":"himachal-pradesh-sirmouri-nati-performance-by-folk-artists-in-ahmedabad","type":"story","status":"publish","title_hn":"अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में गूंजी सिरमौरी नाटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में गूंजी सिरमौरी नाटी
अमर उजाला नेटवर्क, राजगढ़ (सिरमौर)
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Mon, 24 Feb 2020 06:51 PM IST
सार
- पीएम मोदी बोले- धन्यवाद, डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाथ हिलाकर स्वीकारा अभिवादन
- प्रसिद्ध लोकगीत लागा ढोल रा ढमाका- मेरा हिमाचल बड़ा बांका की दी गई प्रस्तुति
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में गुजरात के अहमदाबाद में हुए नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में सोमवार को राजगढ़ के शरगांव के शिवान्या सांस्कृतिक कलामंच के कलाकारों ने सिरमौरी नाटी पेश की। राष्ट्रपति ट्रंप ने हिमाचली कलाकारों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कलाकारों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में हमीरपुर से सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी बीसीबीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह के साथ नजर आए।
Trending Videos
लोकमंच के संस्थापक देवदत्त शर्मा ने फोन पर बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला रोड शो के दौरान स्टेज नंबर दस पर कुछ क्षण के लिए रुका और काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवन्या सांस्कृतिक कलामंच के कलाकारों ने जिला सिरमौर का प्रसिद्ध नाटी एवं लोकगीत लागा ढोल रा ढमाका-मेरा हिमाचल बड़ा बांका की प्रस्तुति दी। पारंपरिक वेशभूषा में स्टेज नंबर दस पर कलाकारों ने पांच मिनट की प्रस्तुति में हिमाचल की लोक संस्कृति को दर्शाया। बताया कि देश के सभी राज्यों के कलाकारों के मंच सड़क किनारे लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि काफिला काफी करीब से गुजरा।
डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें बॉय-बॉय बोला, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद किया। देवदत्त शर्मा ने बताया कि उनके पीछे पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी व फिल्मी हस्ती शाहरुख खान भी थे। देवदत्त शर्मा ने बताया कि उनके नेतृत्व मंच के सात कलाकार अरुण ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, जगदेव, ममता चौहान, पूनम कुमारी व पायल कुमारी ने कार्यक्रम में भाग लिया।