{"_id":"69762e4659755e44af029c25","slug":"roads-closed-due-to-snowfall-shimla-news-c-19-sml1002-668718-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: कई इलाकों में तीसरे दिन भी नहीं आई बिजली, 234 सड़कें बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: कई इलाकों में तीसरे दिन भी नहीं आई बिजली, 234 सड़कें बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में 789 बिजली ट्रांसफार्मर पड़े हैं बंद, बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान
शिमला-कुफरी सड़क पर रविवार दोपहर बाद शुरू हुई वाहनों की आवाजाही, फिसलन से खतरा बरकरार
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। भारी बर्फबारी के बाद जिले में बिजली और यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी है। बर्फबारी के तीसरे दिन ऊपरी शिमला के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। जिले में 789 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं।
चौपाल, रोहड़ू, जुब्बल कोटखाई, नेरवा आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल न होने से सैकड़ों गांव अंधेरे में हैं। इसके अलावा जिले में 234 सड़कें बंद पड़ी हैं। कोटखाई में 60, रोहड़ू में 78, ठियोग में 15, जुब्बल में 21, कुमारसैन में 18, कुपवी में 11 सड़कें बंद पड़ी हैं। शिमला ग्रामीण, सुन्नी, डोडरा क्वार, रामपुर, चौपाल में भी कई सड़कें बंद पड़ी हैं। इन क्षेत्रों के लोग अभी तक शिमला के लिए आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। राहत यह है कि शिमला शहर में करीब सभी मुख्य सड़कें बहाल कर दी गई हैं। शिमला से कुफरी के लिए भी वाहनों की आवाजाही रविवार से शुरू हो गई है लेकिन सड़क पर बर्फ होने के कारण फिसलन होने के कारण कम वाहन ही चल रहे हैं। फिसलन से हादसे का खतरा भी बरकरार है। शिमला से हजारों सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए कुफरी रवाना हो रहे हैं लेकिन फिसलन के कारण इन्हें कुफरी पहुंचने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। सड़क किनारे कई गाड़ियां भी फंसी हैं जिन्हें पुलिस हटाने का प्रयास कर रही है।
Trending Videos
शिमला-कुफरी सड़क पर रविवार दोपहर बाद शुरू हुई वाहनों की आवाजाही, फिसलन से खतरा बरकरार
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। भारी बर्फबारी के बाद जिले में बिजली और यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी है। बर्फबारी के तीसरे दिन ऊपरी शिमला के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। जिले में 789 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं।
चौपाल, रोहड़ू, जुब्बल कोटखाई, नेरवा आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल न होने से सैकड़ों गांव अंधेरे में हैं। इसके अलावा जिले में 234 सड़कें बंद पड़ी हैं। कोटखाई में 60, रोहड़ू में 78, ठियोग में 15, जुब्बल में 21, कुमारसैन में 18, कुपवी में 11 सड़कें बंद पड़ी हैं। शिमला ग्रामीण, सुन्नी, डोडरा क्वार, रामपुर, चौपाल में भी कई सड़कें बंद पड़ी हैं। इन क्षेत्रों के लोग अभी तक शिमला के लिए आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। राहत यह है कि शिमला शहर में करीब सभी मुख्य सड़कें बहाल कर दी गई हैं। शिमला से कुफरी के लिए भी वाहनों की आवाजाही रविवार से शुरू हो गई है लेकिन सड़क पर बर्फ होने के कारण फिसलन होने के कारण कम वाहन ही चल रहे हैं। फिसलन से हादसे का खतरा भी बरकरार है। शिमला से हजारों सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए कुफरी रवाना हो रहे हैं लेकिन फिसलन के कारण इन्हें कुफरी पहुंचने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। सड़क किनारे कई गाड़ियां भी फंसी हैं जिन्हें पुलिस हटाने का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन