{"_id":"6976312768755dce700983e2","slug":"security-for-republic-day-shimla-news-c-19-sml1002-668829-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, होटलों में खंगाला जा रहा रिकॉर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, होटलों में खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की शोघी में की जा रही जांच, ईमेल मिलने के बाद रिज समेत आसपास के क्षेत्र में बढ़ाई सुरक्षा
ईमेल पर धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां बरत रहीं विशेष सतर्कता
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। रिज पर मनाए जाने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले जिला शिमला में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। शिमला पुलिस शहर के होटलों में दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों के बारे में जानकारियां जुटा रही है, तो वहीं होटल संचालकों को भी बिना पहचान पत्र के किसी को भी कमरा नहीं देने की सख्त हिदायत दी है। इसके साथ ही सभी ठहरने वाले लोगों का रिकाॅर्ड भी जांचा जा रहा है। इसके अलावा शोघी में बाहर से आने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है। उपायुक्त शिमला की ईमेल पर धमकी भरा ईमेल आने के बाद से ही पुलिस, सीआईडी समेत केंद्रीय एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। समारोह स्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। समारोह स्थल और इसके आसपास के क्षेत्र में दिन और रात के समय सुरक्षा कर्मी पहरा दे रहे हैं। समारोह के दौरान मुख्यातिथि के साथ मंच पर बैठने वाले नेताओं और अफसरों की भी सूची तैयार की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पास होने के बाद ही मंच के आसपास किसी को भी बैठने की अनुमति दी जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह राज्यपाल के साथ ही मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। इसको देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी तैयारियों को करने में जुटा है। डीआईजी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शोघी में वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही समारोह स्थल पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
Trending Videos
ईमेल पर धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां बरत रहीं विशेष सतर्कता
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। रिज पर मनाए जाने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले जिला शिमला में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। शिमला पुलिस शहर के होटलों में दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों के बारे में जानकारियां जुटा रही है, तो वहीं होटल संचालकों को भी बिना पहचान पत्र के किसी को भी कमरा नहीं देने की सख्त हिदायत दी है। इसके साथ ही सभी ठहरने वाले लोगों का रिकाॅर्ड भी जांचा जा रहा है। इसके अलावा शोघी में बाहर से आने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है। उपायुक्त शिमला की ईमेल पर धमकी भरा ईमेल आने के बाद से ही पुलिस, सीआईडी समेत केंद्रीय एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। समारोह स्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। समारोह स्थल और इसके आसपास के क्षेत्र में दिन और रात के समय सुरक्षा कर्मी पहरा दे रहे हैं। समारोह के दौरान मुख्यातिथि के साथ मंच पर बैठने वाले नेताओं और अफसरों की भी सूची तैयार की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पास होने के बाद ही मंच के आसपास किसी को भी बैठने की अनुमति दी जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह राज्यपाल के साथ ही मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। इसको देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी तैयारियों को करने में जुटा है। डीआईजी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शोघी में वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही समारोह स्थल पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।