{"_id":"6772bb9089ecf9b7aa08d74e","slug":"slippery-roads-not-running-in-the-morning-shimla-news-c-19-sml1001-463814-2024-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shimla News: सड़कों पर फिसलन, सुबह के \nसमय नहीं चलाई जा रहीं बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: सड़कों पर फिसलन, सुबह के
समय नहीं चलाई जा रहीं बसें
शिमला ब्यूरो
Updated Mon, 30 Dec 2024 11:54 PM IST
Link Copied
जिले में 35 बस रूट रहे प्रभावित दिल्ली से रोहड़ू वोल्वो बसें शिमला तक ही चल रही अमर उजाला ब्यूरो शिमला। बर्फबारी के चौथे दिन अपर शिमला के लिए बसों की आवाजाही काफी हद तक बहाल हो गई है लेकिन सुबह के समय सड़कों पर फिसलन को देखते हुए बसों को नहीं भेजा जा रहा है। इसका मकसद सवारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक तापमान में गिरावट के कारण सुबह के समय सड़कों पर पाला जम रहा है। इस वजह से कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और खिड़की जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हादसा होने का खतरा बना रहता है। इसको देखते हुए सुबह 4:30 से करीब 6:30 बजे तक बसों को नहीं चलाने का फैसला लिया है। कड़ाके की ठंड के चलने इस दौरान सवारियों की संख्या भी काफी कम है। वहीं बर्फबारी के कारण दिल्ली से रोहडू़ और रामपुर रूट पर चलने वाली वोल्वो को भी शिमला तक ही चलाया जा रहा है। वोल्वो अन्य बसों की अपेक्षा ज्यादा बड़ा वाहन है, ऐसे में बर्फ के ऊपर इसके फिसलने की अधिक आशंका रहती है। बर्फबारी के बाद एचआरटीसी ने मार्ग खुलने के बाद रामपुर, रोहडू़ और चौपाल के लिए सभी प्रमुख रूटों पर बसों का चलाना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद जिले में करीब 35 रूट बर्फबारी के कारण अभी भी प्रभावित चल रहे हैं। इसमें रोडहूृ, रामपुर और चौपाल क्षेत्र के बर्फ से प्रभावित रूट शामिल हैं। तारादेवी डिपो के 11, नेरवा के 3, रोहड़ू के 8 और शिमला ग्रामीण के 13 रूट शामिल हैं। ननखड़ी-खमाड़ी मार्ग पर अधिक बर्फबारी के कारण अभी तक मार्ग को पूरी तरह से बहाल नहीं किया जा सका है। इसके अलावा शिमला-देवनगर मार्ग पर भी बर्फबारी के कारण बस नहीं भेजी जा सकी है। इसके अलावा कई बसों को आधे रूटों पर भी चलाया जा रहा है, जिससे लोगों को बस सुविधा मिल सके। शिमला-चौपाल-हरिद्वार रूट को फिलहाल चौपाल से हरिद्वार के लिए ही चलाया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।