{"_id":"677283d1248793180e0dbedf","slug":"video-siddhpeeth-baba-balak-nath-temple-deotsidh-will-remain-open-24-hours-for-two-days","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध दो दिन 24 घंटे रहेगा खुला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध दो दिन 24 घंटे रहेगा खुला
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नव वर्ष में प्रस्तावित कार्यक्रम आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चली हैं। मंदिर में फूलों से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चटाइयों और गद्दों की व्यवस्था की जा रही है। दो दिनों तक मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा। मंदिर में हिमाचल, पंजाब सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालु साज सजा और अन्य कार्यों में श्रमदान कर रहे हैं। सोमवार से ही श्रद्धालु पौणाहारी के दरबार में दर्शनों के लिए पहुंच गए हैं, ताकि दोनों दिनों तक मंदिर में श्रमदान कर सकें। बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के महंत राजेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि बाबा बालक नाथ मंदिर दर्शनों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर न्यास की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। मंदिर में महंत निवास में 31 और एक जनवरी को नाम दान दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जोकि सुबह नौ से शाम चार बजे तक किया जाएगा। वहीं, धर्मपाल नेगी न्यास अधिकारी व कार्यकारी एसडीएम बड़सर ने कहा कि नववर्ष के आगमन को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य सभी तैयारियां की जा रही है। मंदिर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। मंदिर अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी 24 घंटे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मौजूद रहेंगे। इस वर्ष प्रात: के समय श्रद्धालुओं के साथ आए बच्चों को मंदिर न्यास की गौशाला से दूध सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। बकरा स्थल के पास श्रद्धालु दुध ले सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।