{"_id":"51fb9eba445b8c876c61a3068f86eb4b","slug":"islam-sleep-law","type":"story","status":"publish","title_hn":"इस्लाम में है मनाही, इस समय नहीं करें यह काम","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
इस्लाम में है मनाही, इस समय नहीं करें यह काम
टीम डिजिटल
Updated Fri, 03 Jan 2014 09:05 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हर धर्म की तरह इस्लाम में भी कुछ नियम बनाए गए हैं। यह नियम इस धर्म को मानने वालों के बेहतरी और उन्नति के लिए हैं।

Trending Videos
कुरान के जानकार 'मौलाना बहीदुद्दीन खान' बताते हैं कि इस्लाम में नियम है कि शाम में सूर्यास्त के समय और सुबह सूर्योदय के समय नहीं सोना चाहिए। यह समय प्रार्थना करने का होता है।
इसका कारण यह है कि, खुदा ने दुनिया की देख रेख का काम फरिश्तों के हाथों में सौंप दिया है। दिन के लिए अलग फरिश्ते हैं और रात का काम देखने के लिए अलग फरिश्ते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम के वक्त दिन में काम करने वाले फरिश्ते रात में काम करने वाले फरिश्तों को काम जिम्मा सौंपते हैं। इसी प्रकार दिन का काम देखने वालों को रात के फरिश्ते सुबह के समय काम सौंपते हैं।
इसलिए इन दोनों वक्त सभी फरिश्ते एक साथ मौजूद होते हैं। इससे पूरे दिन और रात से दोगुने फरिश्ते शाम और सुबह काम पर मौजूद होते हैं। इसलिए इस समय की गई प्रार्थना दोगुना लाभ देती है।
लेकिन ऐसा नहीं है कि जो व्यक्ति थकान या बीमार होने के कारण सोए रहते हैं उन पर खुदा की रहमत नहीं होती। खुदा की रहमत सभी पर बरसती जो उन्हें याद करता है। हालांकि बीमार और बच्चों पर यह नियम लागू नहीं होता।
कमेंट
कमेंट X