भीम ऐप करें डाउनलोड और कमाएं पैसे, ये है तरीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल दिसंबर में डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) ऐप को लॉन्च किया था। इस पैस को शुक्रवार को आधार के साथ जोड़ दिया गया है। अब इस ऐप को आधार के साथ सिंक करने के बाद अंगुठा लगा कर भुगतान किया जा सकेगा।

प्ले स्टोर पर लॉन्चिंग के बाद से इस ऐप को अब तक एक करोड़ अस्सी लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर या आईओएस ऐप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार ने डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए भीम ऐप यूजर्स के लिए दो नए ऑफर, भीम रेफरल बोनस स्कीम और भीम मर्चेंट कैशबैक स्कीम लॉन्च की हैं। आइए आपको इन दोनों ऑफर और इनके फायदो के बारे में विस्तार से बताते हैं।
भीम कैशबैक योजना
इस योजना का उद्देश्य भीम प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड व्यापारियों की संख्या बढ़ाना है। भीम प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड व्यापारियों को हर महीने 300 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। इस हिसाब से भीम प्लेटफॉर्म से जुड़े व्यापारियों को 6 महीने में 1,800 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। भीम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे व्यापारी क्यूआर कोड या मोबाइल नंबर या आधार से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
यूजर को ऐसे मिलेगा फायदा

रेफरल बोनस योजना
इस ऑफर के जरिए सरकार ज्यादा से ज्यादा यूजर को ऐप से जोड़ना चाहती है। इस ऑफर में सरकार ने नए यूजर और पुराने यूजर दोनों को लुभाने की कोशिश की है। ऑफर के तहत यूजर को ऐप को शेयर (रेफर) करने पर बोनस दिया जाएगा।
ऐप शेयर करने वाले यूजर को बोनस तभी मिलेगा जब नया यूजर ऐप का इस्तेमाल तीन बार लेन देन के लिए करे। लेनदेन को सफल बनाने के लिए कम से कम 50 रुपये किसी को भेजना होगा। ऐप शेयर करने वाले यूजर को हर नया यूजर (सफल) जुडने पर 10 रुपये मिलेगा, जबकि नए यूजर को ऐप डाउनलोड करने और सफल लेन देन के बाद 25 रुपये मिलेंगे।
ये भी पढ़ें : अपना ट्विटर अकाउंट कैसे कराएं वेरिफाई ?
ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए इसमें नई भाषाओं के लिए सपोर्ट, मोबाइल कॉन्टेक्ट को पैसे भेजने, क्यू आर को स्कैन, वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) को एडिट करने का विकल्प समेत कई नए फीचर दिए गए हैं।