Apple Watch SE 3: इसी साल लॉन्च होगी एपल की सस्ती स्मार्टवॉच, नया कलर भी मिलेगा
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple SE मॉडल में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल कर सकता है, जो इस मॉडल को कई रंगों में उपलब्ध कराने की सुविधा देगा। सितंबर 2023 में, गुरमैन ने कहा था कि Apple Watch SE 3 में पिछले हिस्से पर एक रंगीन डिजाइन हो सकता है, जो iPhone 5C के रंगीन प्लास्टिक केस की याद दिलाएगा।

विस्तार
Apple इस साल के अंत तक अपने Apple Watch लाइनअप में बड़े बदलाव करने की योजना बना रहा है। इसमें नया Apple Watch SE, Apple Watch Series 11, और Apple Watch Ultra 3 शामिल होंगे। Bloomberg के मार्क गुरमैन के अनुसार Apple Watch SE 3 को एक नया लुक दिया जाएगा, जिसमें प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Apple Watch SE 3 का नया लुक
गुरमैन ने नए Apple Watch SE के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने बताया कि इसका डिजाइन बिलकुल नया होगा। मूल SE मॉडल जो 2020 में लॉन्च हुआ था, 2018 के Apple Watch Series 4 के डिजाइन पर आधारित था। इस बार SE का डिजाइन 2021 के Apple Watch Series 7 जैसा हो सकता है या फिर यह एक पूरी तरह से नया डिजाइन पेश कर सकता है।
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple SE मॉडल में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल कर सकता है, जो इस मॉडल को कई रंगों में उपलब्ध कराने की सुविधा देगा। सितंबर 2023 में, गुरमैन ने कहा था कि Apple Watch SE 3 में पिछले हिस्से पर एक रंगीन डिजाइन हो सकता है, जो iPhone 5C के रंगीन प्लास्टिक केस की याद दिलाएगा।
Apple Watch Series 11 और Ultra 3: क्या हैं उम्मीदें?
गुरमैन के मुताबिक इन मॉडल्स में डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। Apple Watch Series 11 और Ultra 3 का लुक मौजूदा मॉडल्स के जैसा ही रहेगा, लेकिन इनमें कुछ नए और रोमांचक फीचर्स जोड़े जाएंगे।
Ultra 3: Ultra 3 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 5G RedCap सपोर्ट की सुविधा हो सकती है, जिससे कनेक्टिविटी के विकल्प और भी विस्तृत हो जाएंगे।
ब्लड प्रेशर डिटेक्शन: दोनों मॉडल्स में ब्लड प्रेशर डिटेक्शन फीचर शामिल हो सकता है, हालांकि यह सटीक रीडिंग देने के बजाय उपयोगकर्ताओं को हाइपरटेंशन के जोखिम के बारे में सूचित करेगा। यह फीचर Apple की स्लीप एपनिया डिटेक्शन सुविधा जैसा काम करेगा।