Apple Watch Series 10 Review: एक स्मार्टवॉच जिसकी लत आपको लग सकती है
Apple Watch Series 10 कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है जिसमें फास्ट चार्जिंग दी गई है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि Apple Watch Series 10 को आपको खरीदना चाहिए या नहीं। इस रिव्यू में हम Apple Watch Series 10 की डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस, बैटरी और सभी फीचर्स पर विस्तार से बात करेंगे...

विस्तार
एपल ने iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Watch Series 10 भी पेश की जिसे एपल की 10वीं वर्षगांठ का स्पेशल प्रोडक्ट कहा जा सकता है, क्योंकि यह एपल वॉच सीरीज की 10वीं स्मार्टवॉच है। पहली नजर में यह अब तक की सबसे बेहतरीन स्मार्टवॉच लगती है, क्योंकि इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं जिनमें डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस तक के बदलाव शामिल हैं।


Apple Watch Series 10 कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है जिसमें फास्ट चार्जिंग दी गई है। Apple Watch Series 10 को हमने लंबे समय तक इस्तेमाल किया है और हर तरीके से इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि Apple Watch Series 10 को आपको खरीदना चाहिए या नहीं। इस रिव्यू में हम Apple Watch Series 10 की डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस, बैटरी और सभी फीचर्स पर विस्तार से बात करेंगे...
Apple Watch Series 10 Review: भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन

एपल वॉच सीरीज 10 की भारत में शुरुआती कीमत 46,900 रुपये है (एल्यूमीनियम GPS मॉडल के लिए)। कंपनी ने 42mm और 46mm के नए साइज लॉन्च किए हैं। वहीं, GPS + सेलुलर वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये तक जाती है। टाइटेनियम (GPS + सेलुलर) मॉडल 79,900 रुपये से शुरू होकर 89,900 रुपये तक जाता है।
Apple Watch Series 10 Review: स्पेसिफिकेशन

- साइज: 42mm और 46mm
- डिस्प्ले: LTPO3 OLED ऑलवेज-ऑन रेटिना
- रंग: जेट ब्लैक, रोज़ गोल्ड, सिल्वर (एल्यूमीनियम), नेचुरल, गोल्ड, स्लेट (टाइटेनियम)
- बैटरी: 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ
- प्रोसेसर: S10 SiP (64-बिट डुअल-कोर प्रोसेसर)
- ऑपरेटिंग सिस्टम: watchOS 11
Apple Watch Series 10 Review: डिजाइन और डिस्प्ले

एपल वॉच सीरीज 10 की डिजाइन पिछले मॉडल से थोड़ा अलग है। पहले के मुकाबले आपको बड़ी स्क्रीन मिलेगी जो कि अधिक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें अब तक की सबसे बड़ी और एडवांस्ड डिस्प्ले दी गई है, जो 40% ज्यादा ब्राइट है और 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है। डिजाइन की बात करें तो डिस्प्ले किनारों से हल्का मुड़ा हुआ है, जिससे यह और ज्यादा प्रीमियम दिखती है। पहले की 41mm और 45mm साइज की तुलना में यह 42mm और 46mm में आई है। स्टेनलेस स्टील को हटाकर टाइटेनियम का उपयोग किया गया है, जिससे वॉच हल्की हो गई है। कलर्स विकल्प थोड़े सीमित हैं, लेकिन जेट ब्लैक वेरिएंट बेहद आकर्षक लगता है।
Apple Watch Series 10 Review: परफॉरमेंस

एपल वॉच सीरीज 10 में नया S10 SiP चिपसेट दिया गया है, लेकिन परफॉर्मेंस में सीरीज 9 के मुकाबले बड़ा अंतर नहीं दिखता, हालांकि यह पहले की तरह ही फास्ट स्मूथ और रिस्पॉन्सिव है। वॉच की अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें वाटर टेंपरेचर सेंसर है जो पानी के तापमान को माप सकता है। ऐसे में यह डाइविंग और स्विमिंग के लिए उपयोगी है। इसमें वॉचओएस 11 के साथ नए स्मार्ट स्टैक विजेट्स और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं।
Apple Watch Series 10 वॉयस आइसोलेशन फीचर के साथ आती है जो कि कॉल्स के दौरान बाहरी शोर को कम करता है। इसमें पहली वाली वॉच के मुकाबले 30% छोटा स्पीकर है लेकिन यह अधिक लाउड है तो भीड़ वाले इलाके में भी वॉच पर बात करने में दिक्कत नहीं होती है, आवाज क्लियर आती है। इसके अलावा Apple Watch Series 10 में क्रैश डिटेक्शन और फॉल डिटेक्शन जैसी सुविधाएं और बेहतर हुई हैं। ट्रांसलेट एप ऑटोमैटिक रूप से स्मार्ट स्टैक में जुड़ जाता है जब आप किसी नए देश में यात्रा करते हैं।
Apple Watch Series 10 Review: हेल्थ और फिटनेस फीचर्स

इसमें स्लीप एपनिया डिटेक्शन नया एडिशन हुआ है। एपल वॉच को हमेशा से बेस्ट हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर माना जाता है और सीरीज 10 ने इसे और बेहतर किया है। वॉच में स्लीप एपनिया डिटेक्शन मिलता है यानी वॉच अब आपकी नींद के दौरान सांस लेने के पैटर्न को ट्रैक कर सकती है और नींद से जुड़ी समस्याओं का पता लगा सकती है।
साथ ही इसमें SpO2 ट्रैकिंग भी है जो बॉडी में ऑक्सीजन लेवल को सटीकता से मापता है। यह वॉच हार्ट रेट और ECG सेंसर के साथ आती है जो कि अब पहले से ज्यादा सटीक रीडिंग देते हैं। अब आप अपने जिम या वर्कआउट शेड्यूल के अनुसार अलग-अलग दिन के लिए एक्टिविटी गोल सेट कर सकते हैं।
Apple Watch Series 10 Review: बैटरी लाइफ और चार्जिंग

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि यह कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है जिसमें फास्ट चार्जिंग दी गई है। बैटरी लाइफ में तो कोई इजाफा नहीं हुआ है, क्योंकि एपल वॉच सीरीज 10 की बैटरी लाइफ अभी भी 18 घंटे तक की ही है, लेकिन अब इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Apple Watch Series 10, 30 मिनट में 0-80% चार्ज हो जाती है जो कि सीरीज 9 के मुकाबले फास्ट है। लो पावर मोड में Apple Watch Series 10 करीब 36 घंटे तक साथ देती है। नई मेटल बैक डिजाइन बड़े चार्जिंग कॉइल को सपोर्ट करती है, जिससे चार्जिंग तेज हुई है।
Apple Watch Series 10 Review: एपल वॉच सीरीज 10 खरीदें या नहीं?

यदि आप सीरीज 7 या उससे पुराने मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह बेहतरीन अपग्रेड है। इसे खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा होगा। इसके अलावा यदि आप उन लोगों में सै हैं जिन्हें फास्ट चार्जिंग और बड़ी स्क्रीन चाहिए तो आपके लिए यह एक शानदार स्मार्टवॉच है। यदि आप पहली बार एपल वॉच खरीदने वाले हैं तो Apple Watch Series 10 आपके लिए परफेक्ट है।
अब कुल मिलाकर कहें तो एपल वॉच सीरीज 10 कोई क्रांतिकारी बदलाव नहीं मिलता है लेकिन यह अपने पहले वाले मॉडल से बेहतर जरूर है, क्योंकि इसमें सबसे बड़ी डिस्प्ले (2,000 निट्स ब्राइटनेस), फास्ट चार्जिंग (30 मिनट में 80%), स्लीप एपनिया डिटेक्शन और बेहतर फिटनेस ट्रैकिं और बेहतर वॉयस कॉलिंग अनुभव (वॉयस आइसोलेशन) फीचर्स मिलते हैं।