आप में से कई लोगों के पास स्मार्टफोन होगा और कई लोग नया खरीदने की सोच रहे होंगे या फिर कई लोग ऐसे भी होंगे जो अपने फोन को अपग्रेड करने की चाहत रखते होंगे। कई लोगों का मानना है कि स्मार्टफोन में ज्यादा पैसे खर्च करना समझदारी नहीं है और यह बात सही भी है, क्योंकि हर सप्ताह नए-नए फीचर्स के साथ नए-नए फोन लॉन्च हो रहे हैं तो यदि आप बजट में अच्छे फोन की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके काम की है। इस रिपोर्ट में हम आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे।
बेस्ट स्मार्टफोन: 10 हजार रुपये बजट है तो ये 6 फोन आपके लिए हर मामले में परफेक्ट हैं
Moto G10 Power
Moto G10 Power की कीमत 9,999 रुपये है और यह भी 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। Moto G10 Power में स्टॉक एंड्रॉयड है। इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 4 जीबी और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Moto G10 Power में 6000mAh की बैटरी है।
Realme Narzo 30A के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। Realme Narzo 30A में एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा मोनोक्रोम लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS और टाइप सी पोर्ट है। इसमें भी रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Realme Narzo 30A में 6000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग भी है।
Vivo Y12s की कीमत 9,990 रुपये है। इस कीमत में आपको 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। Vivo Y12s में 6.51 इंच की हालो (Halo) फुलव्यू एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से आगे बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसके साथ AI का भी सपोर्ट है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस मिलेंगे। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Galaxy M02s के 3GB+32GB वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB+64GB वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। Samsung Galaxy M02s में एंड्रॉयड 10 आधारित सैमसंग वन यूआई है। फोन में 6.5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 GPU है। फोन में 3/4 जीबी रैम के साथ 32/64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।