सब्सक्राइब करें

बेस्ट स्मार्टफोन: 10 हजार रुपये बजट है तो ये 6 फोन आपके लिए हर मामले में परफेक्ट हैं

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 05 Apr 2021 04:35 PM IST
विज्ञापन
best smartphone under 10000 in india with good battery and camera 2021
best smartphone under 10000 - फोटो : amarujala

आप में से कई लोगों के पास स्मार्टफोन होगा और कई लोग नया खरीदने की सोच रहे होंगे या फिर कई लोग ऐसे भी होंगे जो अपने फोन को अपग्रेड करने की चाहत रखते होंगे। कई लोगों का मानना है कि स्मार्टफोन में ज्यादा पैसे खर्च करना समझदारी नहीं है और यह बात सही भी है, क्योंकि हर सप्ताह नए-नए फीचर्स के साथ नए-नए फोन लॉन्च हो रहे हैं तो यदि आप बजट में अच्छे फोन की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके काम की है। इस रिपोर्ट में हम आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे।

Trending Videos
best smartphone under 10000 in india with good battery and camera 2021
Moto G10 Power for demo only - फोटो : amarujala

Moto G10 Power
Moto G10 Power की कीमत 9,999 रुपये है और यह भी 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। Moto G10 Power में स्टॉक एंड्रॉयड है। इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 4 जीबी और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Moto G10 Power में 6000mAh की बैटरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
best smartphone under 10000 in india with good battery and camera 2021
Realme Narzo 30A - फोटो : amarujala
Realme Narzo 30A

Realme Narzo 30A के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। Realme Narzo 30A में एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की  स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा मोनोक्रोम लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS और टाइप सी पोर्ट है। इसमें भी रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Realme Narzo 30A में 6000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग भी है।

best smartphone under 10000 in india with good battery and camera 2021
Vivo Y12s - फोटो : अमर उजाला
Vivo Y12s

Vivo Y12s  की कीमत 9,990 रुपये है। इस कीमत में आपको 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। Vivo Y12s में 6.51 इंच की हालो (Halo) फुलव्यू एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से आगे बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसके साथ AI का भी सपोर्ट है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस मिलेंगे। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

विज्ञापन
best smartphone under 10000 in india with good battery and camera 2021
Samsung Galaxy M02s - फोटो : प्रदीप पाण्डेय
Samsung Galaxy M02s

Galaxy M02s के 3GB+32GB वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB+64GB वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। Samsung Galaxy M02s में एंड्रॉयड 10 आधारित सैमसंग वन यूआई है। फोन में 6.5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 GPU है। फोन में 3/4 जीबी रैम के साथ 32/64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed