स्मार्टफोन खरीदते समय अधिकतर लोग अच्छी डिस्प्ले के साथ बढ़िया कैमरा और बैटरी देखते हैं। किसी अच्छे स्मार्टफोन की सबसे बड़ी पहचान उसकी डिस्प्ले की क्वॉलिटी से होती है। किसी स्मार्टफोन में एलसीडी, किसी में फुल एचडी, किसी में एचडी और किसी में सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। आज हम आपको 15,000 रुपये से कम कीमत में कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनमें फुल एचडी प्लस (FullHD+) डिस्प्ले है। आइए जानते हैं।
बेस्ट स्मार्टफोन: 15000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप फोन, मिलती है FHD प्लस डिस्प्ले
Realme 8 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। Realme 8 में भी एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1000 निट्स है और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो g95 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G76 MC4 GPU मिलता है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Poco M3: शुरुआती कीमत 10,999 रुपये
Poco M3 की भारत में शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिलेगी, वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64/128 जीबी तक की स्टोरेज है।
Micromax In 1: शुरुआती कीमत 10,499 रुपये
फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400*1080 पिक्सल है। फोन के साथ वाइडवाइन एल-1 का भी सपोर्ट मिल रहा है यानी आप नेटफिलिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के एचडी वीडियो आराम से देख सकेंगे। फोन में किसी तरह का ब्लॉवेयर यानी फालतू के एप प्री-इंस्टॉल नहीं मिलेंगे। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.0Ghz है। फोन में 4जीबी/6 जीबी रैम और 64जीबी/128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के साथ अगले दो साल तक अपडेट मिलेगा।
Micromax in note 1: शुरुआती कीमत 10,999 रुपये
Micromax In Note 1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है। इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले की डिजाइन पंचहोल है जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक हीलियोG85 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64/128 जीबी की स्टोरेज है। इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है।