पोको इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Poco M2 Reloaded को भारत में लॉन्च कर दिया है जो कि Poco M2 का अपग्रेडेड वर्जन है। कोरोना के कारण कंपनी ने वर्चुअल लॉन्च भी रद्द कर दिया था। Poco M2 Reloaded की लॉन्चिंग और फीचर की जानकारी पोको इंडिया ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। Poco M2 Reloaded में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से...
नया स्मार्टफोन: Poco का दमदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 10000 से भी कम
Poco M2 Reloaded के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है। फोन को पिच ब्लैक और स्लेट ब्लू कलर में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Poco M2 Reloaded काफी हद तक Poco M2 जैसा ही। Poco M2 Reloaded में MIUI है जो कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Poco M2 Reloaded में भी पोको एम2 की तरह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फोन में 5000mAh की बैटरी है। इसके अलावा बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, IR ब्लास्टर, जीपीएस, टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन का वजन 198 ग्राम है।