सब्सक्राइब करें

Jio के नए 4जी फीचर फोन को खरीदने का आज फिर से है मौका, पेटीएम दे रहा कैशबैक

टेक डेस्क, अमर उजाला Updated Thu, 29 Nov 2018 12:36 PM IST
विज्ञापन
Jio Phone 2 Flash sale today in India via jio.com, Paytm gives cashback
jio phone 2

यदि आप भी 4जी सपोर्ट के साथ एक फीचर फोन की तलाश में हैं तो आज यानि 29 नवंबर को आपके पास जियो के नए 4जी फीचर फोन जियो फोन 2 को खरीदने का मौका है। जियो फोन 2 की आज दोपहर 12 बजे जियो की वेबसाइट पर फ्लैश सेल है। हालांकि यह पहला मौका नहीं जब जियो फोन 2 की फ्लैश सेल हो रही है। इससे पहले भी इस फोन की कई फ्लैश सेल हो चुकी है। बता दें कि फ्लैश सेल में आपके पास किसी भी प्रोडक्ट्स को खरीदने का बहुत ही कम समय होता है। ऐसे में आपके लिए यही बेहतर होगा कि यदि आप जियो फोन 2 खरीदना चाहते हैं तो जियो की वेबसाइट पर पहले से ही अपना अकाउंट बना लें और 12 बजे से कुछ मिनट पहले ही लॉगिन कर लें।

Trending Videos
Jio Phone 2 Flash sale today in India via jio.com, Paytm gives cashback
Jio Phone 2

जियो फोन 2 के फीचर्स
सबसे पहले Jio Phone 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वार्टी की-बोर्ड, 4जी सपोर्ट, 2.4 इंच की डिस्प्ले, 2000 एमएएच की बैटरी, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा जियो के इस फोन में वीओएलटीई और वीओवाई-फाई यानी वॉयस ओवर वाई-फाई मिलेगा। इसके अलावा फोन में एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Jio Phone 2 Flash sale today in India via jio.com, Paytm gives cashback
Jio Phone 2

Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रुपये है। फोन को फ्लैश सेल के तहत बेचा जाएगा यानि आपके पास फोन को खरीदने के लिए कुछ ही सेकेंड का समय होगा। बता दें कि इस फोन में व्हाट्सऐप भी चलेगा। जियो फोन 2 के लिए 49, 99 और 153 रुपये के तीन प्लान हैं।

Jio Phone 2 Flash sale today in India via jio.com, Paytm gives cashback
Jio Phone Monsoon Hungama Offer

49 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता और 1 जीबी, 99 रुपये वाले प्लान में 14 जीबी डाटा के साथ 28 दिनों की वैधता और 153 रुपये वाले प्लान में 42 जीबी डाटा के साथ 28 दिनों की वैधता मिलती है। सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

विज्ञापन
Jio Phone 2 Flash sale today in India via jio.com, Paytm gives cashback
jio store

ऑनलाइन पेमेंट के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा और बुकिंग के बाद अगले 7 दिनों के भीतर आपको फोन मिल जाएगा। डिलिवरी के लिए आपसे पूछा जाएगा कि आप घर पर डिलिवरी चाहते हैं या फिर किसी स्टोर पर जाकर लेना चाहते हैं। घर पर डिलिवरी के लिए आपको अलग से 99 रुपये देने होंगे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed