कभी शाओमी की सब-ब्रांड होने वाली कंपनी आज एक अलग ब्रांड है। पोको के स्मार्टफोन के यूजर इंटरफेस काफी हद तक शाओमी के स्मार्टफोन की तरह होते हैं। अब हाल ही में पोको इंडिया ने Poco M3 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन की आज यानी 14 जून को पहली सेल भी हुई है। Poco M3 Pro 5G की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। दूसरी तरह Redmi Note 10 (रिव्यू) सीरीज को शाओमी ने इसी साल मार्च में भारत में लॉन्च किया था। रेडमी नोट 10 सीरीज के तहत भारतीय बाजार में फिलहाल चार स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। Redmi Note 10 अपनी सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है और इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। कायदे से देखा जाए तो दोनों फोन एक ही ब्रांड के हैं लेकिन फीचर्स के मामले में दोनों अलग-अलग भी हैं। रेडमी नोट 10 में जहां 4जी है, वहीं Poco M3 Pro में 5जी है। आइए जानते हैं दोनों फोन में बेस्ट कौन है?
{"_id":"60c7094138326115b000450d","slug":"poco-m3-pro-5g-vs-redmi-note-10-which-is-a-best-smartphone-under-rs-15000","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Poco M3 Pro 5G vs Redmi Note 10: 15 हजार रुपये में आपके लिए कौन है बेस्ट","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Poco M3 Pro 5G vs Redmi Note 10: 15 हजार रुपये में आपके लिए कौन है बेस्ट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 14 Jun 2021 01:32 PM IST
विज्ञापन
Poco M3 Pro 5G vs Redmi Note 10
- फोटो : amarujala
Trending Videos
Redmi Note 10
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
Poco M3 Pro 5G vs Redmi Note 10: कीमत
- Poco M3 Pro 5G के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
- Redmi Note 10 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Poco M3 Pro 5G
- फोटो : amarujala
Poco M3 Pro 5G vs Redmi Note 10: स्पेसिफिकेशन
- Redmi Note 10 में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 मिलेगा। फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसकी ब्राइटनेस 1100 निट्स है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 612 GPU है। इसमें 6GB तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
- Poco M3 Pro 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 है। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 90Hz है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 GPU दिया गया है।
Poco M3 Pro 5G
- फोटो : flipkart
Poco M3 Pro 5G vs Redmi Note 10: कैमरा
- Redmi Note 10 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX582 सेंसर है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- Poco M3 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ नाइट मोड, एआई कैमरा, मूवी फ्रेम, स्लो मोशन वीडियो और मैक्रो मोड के अलावा एआई ब्यूटी मोड भी मिलेगा।
विज्ञापन
5000mAh Battery
- फोटो : amarujala
Poco M3 Pro 5G vs Redmi Note 10: बैटरी
- Redmi Note 10 में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, IR, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में सेल्फ क्लिनिंग स्पीकर है। Redmi Note 10 में 5000mAh की बैटरी है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा।
- Poco M3 Pro 5G में एआई फेस अनलॉक के अलावा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 5G, 4G, NFC, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, GPS, 3.5mm का ऑडियो जैक और USB टाईप-C पोर्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।