सब्सक्राइब करें

48MP कैमरे वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, बैटरी भी है दमदार

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 11 Jun 2021 01:27 PM IST
विज्ञापन
TECNO SPARK 7T launched in India with 48MP Camera know price and specifications
TECNO SPARK 7T - फोटो : amarujala

टेक्नो इंडिया की कोशिश हमेशा बाजार में कम कीमत में अधिक फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने की रही है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए कंपनी ने TECNO SPARK 7T को भारत में लॉन्च कर दिया है। TECNO SPARK 7T 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इस फोन में 6000एमएएच की बड़ी बैटरी भी दी गई है। TECNO SPARK 7T के कैमरे को कई सारे प्रोफेशनल मोड्स के साथ डिजाइन किया गया है। TECNO SPARK 7T इसी साल अप्रैल में भारत में लॉन्च हुए Tecno Spark 7 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। बता दें कि टेक्नो स्पार्ट सीरीज कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीरीज है। TECNO SPARK 7T का मुकाबला रेडमी, माइक्रोमैक्स, रियलमी जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन से होगा। आइए जानते हैं भारत के सबसे सस्ते 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में...

Trending Videos
TECNO SPARK 7T launched in India with 48MP Camera know price and specifications
TECNO SPARK 7T - फोटो : AMAZON

TECNO SPARK 7T की कीमत

TECNO SPARK 7T की कीमत 8,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से 15 जून से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत पहले दिन यानी 15 जून को इस फोन को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री जेवेल ब्लू, नीबूला ऑरेंज और मैग्नेट ब्लैक में होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
TECNO SPARK 7T launched in India with 48MP Camera know price and specifications
TECNO SPARK 7T - फोटो : AMAZON

TECNO SPARK 7T की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS v7.6 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 4 जीबी DDR4x रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

TECNO SPARK 7T launched in India with 48MP Camera know price and specifications
TECNO SPARK 7T - फोटो : AMAZON
TECNO SPARK 7T का कैमरा

टेक्नो के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें से प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर ƒ/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस वीजीए और तीसरा एआई लेंस है। कैमरे के साथ क्वॉड फ्लैश लाइट दी गई है। कैमरे के साथ एआई ब्यूटी मोड, स्माइल शॉट, पोट्रेट, एचडीआर, 10X जूम और स्लो मोशन जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके साथ डुअल फ्लैश है।

विज्ञापन
TECNO SPARK 7T launched in India with 48MP Camera know price and specifications
TECNO SPARK 7T - फोटो : AMAZON
TECNO SPARK 7T की बैटरी

इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरीहै जिसे लेकर 29 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। बैटरी के साथ फुल चार्जिंग का भी अलर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ट्रिपल कार्ड स्लॉट मिलता है यानी आप एक बार में दो सिम के साथ एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन में 2G,3G,4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed