ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने आज स्पार्क गो 2021 के लॉन्च की घोषणा की। यह पिछले साल लॉन्च किए गए ब्लॉकबस्टर डिवाइस 'स्पार्क गो 2020' का अपग्रेडेड वर्जन है। इस प्रॉडक्ट को बदलाव के दौर से गुजर रहे 'ग्रेटर भारत' की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। TECNO SPARK Go 2021 को उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं, जो किफायती कीमत पर प्रीमियम फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन चाहते हैं। इस फोन में नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा स्लिम बेजल भी है। इस फोन की कीमत 7,000 रुपये से भी कम रखी गई है। इस फोन की बैटरी को लेकर 36 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है आइए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से..
TECNO SPARK Go 2021: सिर्फ 6699 रुपये में लॉन्च हुआ यह फोन, 5000mAh की बैटरी से है लैस
Tecno Spark Go 2021 की कीमत
Tecno Spark Go 2021 की कीमत 7,299 रुपये रखी गई है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन को 6,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया से गैलेक्सी ब्लू, हॉरिजन ऑरेंज और मालदीव ब्लू कलर में होगी।
Tecno Spark Go 2021 में एंड्रॉयड 11 का गो एडिशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो Tecno Spark Go 2021 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस एआई वाला है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Tecno Spark Go 2021 की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए Tecno Spark Go 2021 में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2 और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 36 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है।