Apple Passwords App: आईफोन के पासवर्ड एप में था बड़ा बग, तीन महीने से लीक हो रहा था डाटा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 19 Mar 2025 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार
अगर कोई हैकर उसी वाई-फाई नेटवर्क पर मौजूद हो, तो वह नेटवर्क ट्रैफिक को इंटरसेप्ट करके यूजर को फर्जी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर सकता था। यदि उपयोगकर्ता उस फर्जी वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करता, तो उसका पासवर्ड चोरी हो सकता था।

apple password app
- फोटो : apple