सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   google launches new dialer design android users upset reactions

New Google Dialer: गूगल के नए Dialer से क्यों परेशान हुए एंड्रॉइड यूजर्स, क्या अपडेट को कर सकते हैं अनइंस्टॉल?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 24 Aug 2025 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार

New Google Dialer: गूगल ने बिना बताए अपने एंड्रॉइड फोन के डायलर और कॉल स्क्रीन का यूजर इंटरफेस (UI) बदल दिया है। अचानक आए इस बदलाव ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। किसी को ये नया डिजाइन पसंद आया तो कई लोग इसे बेवजह किया गाया बदलाव कह रहे हैं।

google launches new dialer design android users upset reactions
गूगल का नया डायलर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में कई एंड्रॉइड यूजर्स ने पाया कि उनके गूगल डायलर का डिजाइन अचानक से बदल गया है। दरअसल, गूगल ने यह अपडेट रोल आउट कर दिया और यूजर्स को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। लोग अपने फोन का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन एक मिनट बाद ही उनके फोन के डायलर और कॉल स्क्रीन का रंग-रूप ही बदल गया। इस अपडेट में यूजर्स को कोई अपडेट डाउनलोड करने के लिए भी नहीं कहा गया और सबकुछ अपने आप ही हो गया।

loader
Trending Videos

 

दरअसल, गूगल अपने Material 3 Expressive Redesign को धीरे-धीरे फोन एप में लागू कर रहा है। इस बदलाव का मकसद है एप को आधुनिक और क्लीन बनाना, लेकिन अचानक हुए इस बदलाव ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: क्या Call of Duty, FreeFire और BGMI जैसे गेम हो जाएंगे बैन? जानें किन गेम्स पर चलेगी तलवार


क्या-क्या बदला है?
  • नए डिजाइन में अब Favourites और Recents अलग-अलग नहीं बल्कि Home Tab में एक साथ दिख रहे हैं। इसमें कॉल हिस्ट्री और टॉप कॉन्टैक्ट्स कैरोसेल जैसी स्टाइल में दिखाई देते हैं।
  • डायलपैड को अलग टैब में भेज दिया गया है और बटन अब गोल आकार में दिखाई देते हैं। कॉन्टैक्ट्स मेन्यू को Navigation Drawer के पीछे छुपा दिया गया है, जिसे सर्च बार से एक्सेस किया जा सकता है।
  • इनकमिंग कॉल स्क्रीन भी बदल गई है। अब कॉल को iOS की तरह swipe करके रिसीव या रिजेक्ट किया जा सकता है, हालांकि चाहें तो सेटिंग में जाकर इसे पुरानी single-tap स्टाइल में बदला जा सकता है। वहीं, कॉल के दौरान बटन अब बड़े pill-shaped icons में दिखाई देते हैं और लाल रंग का End Call बटन सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है।

लोग क्यों हैं नाराज?

यूजर्स की नाराजगी बदलाव से ज्यादा उसके तरीके पर है। कई लोगों का कहना है कि उन्होंने एप अपडेट नहीं किया, फिर भी स्क्रीन अपने आप बदल गई। अपडेट के बाद डायलर और कॉल स्क्रीन में किए गए बदलावों पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन हैं। किसी को बड़े और ब्लॉकी बटन अजीब लग रहे हैं, तो किसी को पुराने मिनिमल डिजाइन की कमी खल रही है। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे “बेकार” और “बेहद भद्दा” बता रहे हैं। खासतौर पर लाल End Call बटन को यूजर्स सबसे ज्यादा परेशान करने वाला मान रहे हैं। कॉल आने पर यूजर्स को फोन उठाने या रिजेक्ट करने के लिए iPhone के जैसा स्वाइप लेफ्ट-राइट फंक्शन दिख रहा है जो बहुत अजीब लग रहा है।

यह भी पढ़ें: चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी दिल्ली में खोलेगी ऑफिस, नई नौकरियों के खुलेंगे दरवाजे


क्या पुराने डिजाइन पर वापस जाया जा सकता है?

पूरी तरह नहीं, लेकिन कुछ हद तक आप इसे बदल सकते हैं। Swipe-to-answer फीचर को Settings > Incoming Call Gestures में जाकर पुरानी single-tap स्टाइल में बदला जा सकता है। हालांकि बाकी डिजाइन वापस नहीं लाया जा सकता। कुछ लोग एप अपडेट अनइंस्टॉल करके पुराने डिजाइन पर लौट रहे हैं, लेकिन ये हमेशा के लिए कारगर नहीं है।

फिलहाल, ये नया डिजाइन स्थायी तौर पर लागू होता दिख रहा है। जब तक गूगल Classic View Mode नहीं लाता, तब तक यूजर्स को इसे अपनाना ही पड़ेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed