सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Instagram launches Edits app for video rivaling TikTok you can edit video like a pro

Edits: इंस्टाग्राम ने रील के लिए लॉन्च किया स्पेशल एप, कर सकेंगे सुपरफाइन एडिटिंग

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 23 Apr 2025 09:43 AM IST
विज्ञापन
सार

यह नया एप क्रिएटर्स को प्रोजेक्ट आइडियाज को ऑर्गेनाइज करने, वीडियो शूट और एडिट करने और कंटेंट से जुड़ी इनसाइट्स देखने की सुविधा देता है। Edits एप में बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट, ऑटोमैटिक कैप्शनिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल्स शामिल हैं, जो तस्वीरों को वीडियो में बदलने में सक्षम हैं।
 

Instagram launches Edits app for video rivaling TikTok you can edit video like a pro
Edits an Instagram app - फोटो : play store
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Instagram ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Edits को लॉन्च कर दिया है। Edits, वीडियो के लिए एक स्पेशल एप है जिसका मुकाबला TikTok से होगा। Edits में कई सारे एडवांस एडिटिंग टूल भी दिए गए हैं। Edits एप से आप वीडियो शूट भी कर सकेंगे। इस एप को गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

loader
Trending Videos

यह नया एप क्रिएटर्स को प्रोजेक्ट आइडियाज को ऑर्गेनाइज करने, वीडियो शूट और एडिट करने और कंटेंट से जुड़ी इनसाइट्स देखने की सुविधा देता है। Edits एप में बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट, ऑटोमैटिक कैप्शनिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल्स शामिल हैं, जो तस्वीरों को वीडियो में बदलने में सक्षम हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने जनवरी में एक Reel के जरिए इस एप की घोषणा करते हुए कहा, “दुनिया में इस समय बहुत कुछ हो रहा है, लेकिन चाहे कुछ भी हो, हमारा काम है कि हम आपके लिए सबसे बेहतरीन और क्रिएटिव टूल्स बनाएं। सिर्फ इंस्टाग्राम के लिए नहीं, बल्कि उन सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए जहां आप वीडियो बनाते हैं।”

यह एप Meta की ओर से TikTok के CapCut एप का जवाब माना जा रहा है। CapCut को ByteDance द्वारा तैयार किया गया है, जो चीन की कंपनी है और टिकटॉक की भी मालिक है। CapCut भी मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर वीडियो एडिटिंग की सुविधा देता है। टिकटॉक के भविष्य पर संदेह के बीच इंस्टाग्राम का यह कदम क्रिएटर इकोनॉमी में अगले दौर के शॉर्ट वीडियो निर्माण में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

Edits में क्या-क्या हैं फीचर्स

  • 4K क्वालिटी में वीडियो एक्सपोर्ट करें बिना वॉटरमार्क के, और किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।
  • अपने सभी ड्राफ्ट्स और वीडियो को एक ही जगह पर ट्रैक करें।
  • 10 मिनट तक की हाई-क्वालिटी क्लिप्स कैप्चर करें और तुरंत एडिटिंग शुरू करें।
  • इंस्टाग्राम पर एचडी में वीडियो शेयर करें।
  • सिंगल फ्रेम प्रिसिजन के साथ वीडियो एडिट करें।
  • कैमरा सेटिंग्स जैसे रेजोल्यूशन, फ्रेम रेट, डायनामिक रेंज और बेहतर फ्लैश व जूम कंट्रोल के साथ अपनी वीडियो को पसंदीदा लुक दें।
  • AI एनीमेशन के जरिए इमेजेस को जीवन्त बनाएं।
  • ग्रीन स्क्रीन, कटआउट, या वीडियो ओवरले की मदद से बैकग्राउंड बदलें।
  • ढेरों फॉन्ट्स, साउंड और वॉइस इफेक्ट्स, वीडियो फिल्टर्स, स्टिकर्स और अन्य विजुअल टूल्स का उपयोग करें।
  • आवाज को क्लियर करें और बैकग्राउंड नॉइज हटाएं।
  • कैप्शन ऑटोमेटिकली जनरेट करें और अपनी पसंद के अनुसार उन्हें कस्टमाइज करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed