Meta AI: मार्क जकरबर्ग ने लॉन्च किया स्पेशल एप, डिस्कवर में देख सकेंगे लोग कैसे कर रहे हैं एआई का इस्तेमाल
यह नया Meta AI एप कंपनी के Llama 4 AI सिस्टम पर आधारित है। एप में एक "डिस्कवर" फीड दी गई है, जहां यूजर देख सकते हैं कि दूसरे लोग AI का उपयोग कैसे कर रहे हैं। इसके अलावा, इसमें वॉइस मोड भी है जिससे यूज़र AI से बोलकर बातचीत कर सकते हैं।

विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से बढ़ते क्षेत्र में खुद को अलग साबित करने की कोशिश में Meta प्लेटफॉर्म ने एक नया स्टैंडअलोन AI एप लॉन्च किया है, जिसमें सोशल मीडिया का तड़का भी लगाया गया है। यह एप OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने के लिए लाया गया है।

यह नया Meta AI एप कंपनी के Llama 4 AI सिस्टम पर आधारित है। एप में एक "डिस्कवर" फीड दी गई है, जहां यूजर देख सकते हैं कि दूसरे लोग AI का उपयोग कैसे कर रहे हैं। इसके अलावा, इसमें वॉइस मोड भी है जिससे यूज़र AI से बोलकर बातचीत कर सकते हैं।
Forrester के रिसर्च डायरेक्टर माइक प्राउलक्स का कहना है, "Meta ने अपने सोशल मीडिया अनुभव का इस्तेमाल करके ChatGPT के मुकाबले खुद को अलग करने की समझदारी दिखाई है। इसका Discover फीड Facebook की पुरानी फीड जैसा है, लेकिन यह सिर्फ AI से जुड़ी चीजों पर केंद्रित है।"
Meta का यह एप Facebook और Instagram अकाउंट्स से लिंक करने की सुविधा देता है, जिससे यह यूज़र्स को सोशल मीडिया संदर्भ के साथ एक पर्सनलाइज़ अनुभव प्रदान करता है। Meta की AI रणनीति भी दूसरी कंपनियों से अलग है। यह अपने AI सिस्टम को ओपन-सोर्स के रूप में फ्री में उपलब्ध करा रही है। कंपनी के अनुसार, हर महीने एक अरब से अधिक लोग उसके AI प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रहे हैं।
मंगलवार को कंपनी के Menlo Park हेडक्वार्टर में हुए पहले LlamaCon सम्मेलन में Meta के CEO मार्क जकरबर्ग और Microsoft के CEO सत्य नडेला के बीच एक गहन तकनीकी बातचीत हुई। उन्होंने चर्चा की कि किस प्रकार AI दोनों कंपनियों को और पूरी दुनिया को बदल रहा है, जहां AI अब कोडिंग भी करने लगा है।
जवाब में नडेला ने बिजली के आविष्कार का उदाहरण दिया और कहा कि “AI में बड़ी संभावना है, लेकिन इसका वास्तविक लाभ तभी मिलेगा जब सॉफ्टवेयर के साथ-साथ मैनेजमेंट की शैली भी बदली जाए। लोगों को AI के साथ मिलकर काम करना सीखना होगा।”