Telegram: टेलीग्राम में एक साथ कई सारे फीचर्स, स्पैम का होगा खात्मा, सिक्योरिटी हुई टाइट
प्रीमियम यूजर्स के लिए अब एक नया फीचर पेश किया गया है, जिसमें वे अनजान लोगों से मैसेज प्राप्त करने के लिए शुल्क (Stars में) तय कर सकते हैं। यह सुविधा स्पैम कम करने, इनबॉक्स को व्यवस्थित रखने और यूजर्स को Telegram Stars कमाने में मदद करेगी।

विस्तार
अगर आप Telegram के उपयोगकर्ता हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है! कंपनी ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें कई उपयोगी फीचर्स जोड़े गए हैं। इस नए वर्जन में बेहतर मोनेटाइजेशन टूल्स शामिल किए गए हैं, जो न केवल क्रिएटिव कंटेंट क्रिएटर्स की मदद करेंगे बल्कि यूजर सेफ्टी को भी सुनिश्चित करेंगे।

नए मैसेज के लिए 'Star' फीचर
प्रीमियम यूजर्स के लिए अब एक नया फीचर पेश किया गया है, जिसमें वे अनजान लोगों से मैसेज प्राप्त करने के लिए शुल्क (Stars में) तय कर सकते हैं। यह सुविधा स्पैम कम करने, इनबॉक्स को व्यवस्थित रखने और यूजर्स को Telegram Stars कमाने में मदद करेगी।
'Contact Confirmation' फीचर
अब जब कोई अज्ञात व्यक्ति आपको पहली बार मैसेज भेजेगा, तो आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें भेजने वाले का देश, आपके साझा किए गए ग्रुप्स, उनका अकाउंट इतिहास (कब जॉइन किया), रीफाइड या सामान्य अकाउंट होने का संकेत जैसी जानकारी होगी। यह फीचर फेक प्रोफाइल्स और अनवांटेड मैसेज से बचाने में मदद करेगा।
'Stars' से गिफ्ट कर सकते हैं प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
प्रोफाइल कवर पर 6 गिफ्ट पिन करने की सुविधा
अब यूजर्स अपने प्रोफाइल कवर पर अधिकतम 6 गिफ्ट पिन कर सकते हैं। इसे Settings > My Profile > Gifts में जाकर मैनेज किया जा सकता है।