Telegram Update: टेलीग्राम में एक साथ आए कई सारे फीचर्स, चैनल पर भी कर सकेंगे मैसेज
टेलीग्राम ने वॉयस मैसेज भेजने के तरीके में भी सुधार किया है। अब यूजर्स वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते समय जब उसे लॉक करने के लिए ऊपर स्वाइप करेंगे, तो वे उसके शुरुआती और अंतिम हिस्से को ट्रिम कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स चाहें तो माइक्रोफोन आइकन को दोबारा टैप कर नए सेक्शन रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

विस्तार
टेलीग्राम ने मंगलवार को अपने एप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जो यूजर्स को बातचीत शुरू करने, टॉपिक्स नेविगेट करने और वॉयस मैसेज ट्रिम करने को पहले से आसान बना देगा। इस अपडेट के तहत यूजर्स अब चैनलों को डायरेक्ट मैसेज भेज सकेंगे और चैनल मालिकों व एडमिन्स के साथ निजी तौर पर बातचीत भी कर सकेंगे। इसके अलावा वॉयस मैसेज एडिटिंग, ग्रुप टॉपिक्स के लिए नया लेआउट और मीडिया शेयरिंग में सुधार जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

डायरेक्ट मैसेज टू चैनल्स
अब टेलीग्राम यूजर्स चैनलों को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं और चैनल मालिकों तथा एडमिन्स से निजी बातचीत कर सकते हैं। यह नया फीचर खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स और उनके सब्सक्राइबर्स के लिए उपयोगी होगा, क्योंकि यह उन्हें बिना अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा किए संवाद करने की सुविधा देता है। ये मैसेजेस व्यक्तिगत चैट से अलग एक नए इंटरफेस में दिखाई देंगे। क्रिएटर्स चाहें तो इन डायरेक्ट मैसेजेस के लिए शुल्क भी तय कर सकते हैं।
ग्रुप टॉपिक्स का नया लेआउट
ग्रुप टॉपिक्स अब एक नए टैब लेआउट में दिखेंगे, जिससे यूजर्स को चैट लिस्ट से ही तेजी से एक्सेस मिल सकेगा। अब बातचीत के अलग-अलग हिस्सों के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है। यूजर्स चाहे तो टॉप बार में एक मिनिमलिस्ट विकल्प चुन सकते हैं या एक साइडबार की तरह बड़े आकार का लेआउट एक्टिव कर सकते हैं। यह फीचर Group Settings > Topics में जाकर एक्टिव किया जा सकता है।
वॉयस मैसेज एडिटिंग
टेलीग्राम ने वॉयस मैसेज भेजने के तरीके में भी सुधार किया है। अब यूजर्स वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते समय जब उसे लॉक करने के लिए ऊपर स्वाइप करेंगे, तो वे उसके शुरुआती और अंतिम हिस्से को ट्रिम कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स चाहें तो माइक्रोफोन आइकन को दोबारा टैप कर नए सेक्शन रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।
हाई डेफिनिशन फोटो और पोल में बदलाव
अब तस्वीरें भेजते समय ‘High Definition’ विकल्प का उपयोग किया जा सकता है, जिससे इमेज चार गुना ज्यादा पिक्सल्स में होगी, लेकिन डेटा 0.5MB से कम रहेगा। साथ ही, iOS यूजर्स अब किसी भी ऐप से डायरेक्ट टेलीग्राम स्टोरी में मीडिया शेयर कर सकते हैं।
पोल (मतदान) फीचर में भी बदलाव किया गया है। अब एक पोल में 12 विकल्प जोड़े जा सकते हैं और इन्हें ‘Saved Messages’ में भेजकर भविष्य में रेफरेंस के लिए रखा जा सकता है।