सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Telegram Update Brings DMs to Channels Voice Message Trimming, and More Features

Telegram Update: टेलीग्राम में एक साथ आए कई सारे फीचर्स, चैनल पर भी कर सकेंगे मैसेज

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 04 Jun 2025 10:52 AM IST
विज्ञापन
सार

टेलीग्राम ने वॉयस मैसेज भेजने के तरीके में भी सुधार किया है। अब यूजर्स वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते समय जब उसे लॉक करने के लिए ऊपर स्वाइप करेंगे, तो वे उसके शुरुआती और अंतिम हिस्से को ट्रिम कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स चाहें तो माइक्रोफोन आइकन को दोबारा टैप कर नए सेक्शन रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।
 

Telegram Update Brings DMs to Channels Voice Message Trimming, and More Features
Telegram Update - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टेलीग्राम ने मंगलवार को अपने एप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जो यूजर्स को बातचीत शुरू करने, टॉपिक्स नेविगेट करने और वॉयस मैसेज ट्रिम करने को पहले से आसान बना देगा। इस अपडेट के तहत यूजर्स अब चैनलों को डायरेक्ट मैसेज भेज सकेंगे और चैनल मालिकों व एडमिन्स के साथ निजी तौर पर बातचीत भी कर सकेंगे। इसके अलावा वॉयस मैसेज एडिटिंग, ग्रुप टॉपिक्स के लिए नया लेआउट और मीडिया शेयरिंग में सुधार जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

loader
Trending Videos

डायरेक्ट मैसेज टू चैनल्स

अब टेलीग्राम यूजर्स चैनलों को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं और चैनल मालिकों तथा एडमिन्स से निजी बातचीत कर सकते हैं। यह नया फीचर खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स और उनके सब्सक्राइबर्स के लिए उपयोगी होगा, क्योंकि यह उन्हें बिना अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा किए संवाद करने की सुविधा देता है। ये मैसेजेस व्यक्तिगत चैट से अलग एक नए इंटरफेस में दिखाई देंगे। क्रिएटर्स चाहें तो इन डायरेक्ट मैसेजेस के लिए शुल्क भी तय कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रुप टॉपिक्स का नया लेआउट

ग्रुप टॉपिक्स अब एक नए टैब लेआउट में दिखेंगे, जिससे यूजर्स को चैट लिस्ट से ही तेजी से एक्सेस मिल सकेगा। अब बातचीत के अलग-अलग हिस्सों के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है। यूजर्स चाहे तो टॉप बार में एक मिनिमलिस्ट विकल्प चुन सकते हैं या एक साइडबार की तरह बड़े आकार का लेआउट एक्टिव कर सकते हैं। यह फीचर Group Settings > Topics में जाकर एक्टिव किया जा सकता है।

वॉयस मैसेज एडिटिंग

टेलीग्राम ने वॉयस मैसेज भेजने के तरीके में भी सुधार किया है। अब यूजर्स वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते समय जब उसे लॉक करने के लिए ऊपर स्वाइप करेंगे, तो वे उसके शुरुआती और अंतिम हिस्से को ट्रिम कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स चाहें तो माइक्रोफोन आइकन को दोबारा टैप कर नए सेक्शन रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

हाई डेफिनिशन फोटो और पोल में बदलाव

अब तस्वीरें भेजते समय ‘High Definition’ विकल्प का उपयोग किया जा सकता है, जिससे इमेज चार गुना ज्यादा पिक्सल्स में होगी, लेकिन डेटा 0.5MB से कम रहेगा। साथ ही, iOS यूजर्स अब किसी भी ऐप से डायरेक्ट टेलीग्राम स्टोरी में मीडिया शेयर कर सकते हैं।

पोल (मतदान) फीचर में भी बदलाव किया गया है। अब एक पोल में 12 विकल्प जोड़े जा सकते हैं और इन्हें ‘Saved Messages’ में भेजकर भविष्य में रेफरेंस के लिए रखा जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed