सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Mobile Apps ›   Tiktok eu gdpr china data transfer investigation

TikTok: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चाइनीज एप, अब नए डेटा ट्रांसफर विवाद में फंसा, दोबारा चलेगी जांच

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Thu, 10 Jul 2025 07:01 PM IST
विज्ञापन
सार

TikTok Data Transfer Investigation: चीन को यूजर डेटा ट्रांसफर करने के मामले में TikTok एक बार फिर यूरोपीय जांच के घेरे में आ गया है। आयरलैंड की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने चीन में डेटा स्टोरेज और एक्सेस को लेकर एक नई जांच की शुरुआत की है।

Tiktok eu gdpr china data transfer investigation
टिकटॉक - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पॉपुलर शॉर्ट वीडियो एप TikTok पर यूरोप में एक बार फिर प्राइवेसी उल्लंघन का गंभीर आरोप लगा है। यूरोपीय यूनियन की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी (DPC) ने TikTok के खिलाफ नई जांच शुरू की है, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि ऐप ने यूरोपीय यूजर डेटा को चीन में कैसे और किन शर्तों के तहत ट्रांसफर किया।
loader
Trending Videos


यह जांच पहले से चल रही उस जांच का ही विस्तार है, जिसमें TikTok पर 530 मिलियन यूरो (लगभग 620 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया गया था। उस समय यह पाया गया था कि एप ने चीन में रिमोट एक्सेस के जरिए यूजर्स के डेटा को जोखिम में डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्यों उठे रहे हैं सवाल?
TikTok ने पहले दावा किया था कि वह यूरोपीय यूजर डेटा चीन में स्टोर नहीं करता, बल्कि केवल वहां के कर्मचारी दूरस्थ तरीके से डेटा एक्सेस करते हैं। लेकिन बाद में कंपनी ने यह स्वीकार किया कि कुछ डेटा वाकई में चीनी सर्वर पर स्टोर किया गया था।

इसके बाद आयरलैंड स्थित डेटा प्रोटेक्शन कमिशन (DPC), जो कि TikTok के यूरोप स्थित हेडक्वार्टर के कारण उसका मुख्य निगरानी निकाय है, ने दोबारा जांच शुरू करने का निर्णय लिया है।

पहले से ही बनी हुई है निगरानी की स्थिति
DPC ने स्पष्ट किया है कि यह जांच इस बात को परखने के लिए की जा रही है कि TikTok ने GDPR (General Data Protection Regulation) के तहत अपने दायित्वों का पालन किया है या नहीं। खासतौर पर यह जांच डेटा ट्रांसफर की वैधता और सुरक्षा उपायों को लेकर की जा रही है।

TikTok की मूल कंपनी ByteDance चीन की है, और इसी कारण से लंबे समय से पश्चिमी देशों में इस एप पर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं। कई बार आरोप लगे हैं कि TikTok के जरिए चीन को यूजर डेटा तक पहुंच मिल सकती है। TikTok की ओर से फिलहाल इस नई जांच पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed