{"_id":"597b12024f1c1bc84d8b4ac3","slug":"whatsapp-adds-launcher-app-shortcuts-in-beta-version","type":"story","status":"publish","title_hn":"व्हाट्सऐप में आ रहा है अब तक का सबसे अनोखा फीचर","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
व्हाट्सऐप में आ रहा है अब तक का सबसे अनोखा फीचर
amarujala.com- Presented By: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 28 Jul 2017 03:59 PM IST
विज्ञापन

WhatsApp launcher app shortcuts
- फोटो : androidpolice
विज्ञापन
व्हाट्सऐप लगातार अपने ऐप में नए-नए फीचर जोड़ रहा है। इसी कड़ी में व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड ऐप में अब तक का सबसे अनोखा फीचर दिया जा रहा है। इस खास फीचर की टेस्टिंग ऐप के बीटा वर्जन पर हो रही है। इस खास फीचर में यूजर्स को चैट के लिए शॉर्टकट बनाने की सुविधा मिलेगी।

Trending Videos
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को एंड्रॉयड नूगट में दिया गया है, हालांकि नोवा जैसे लॉन्चर की मदद से इस एंड्रॉयड मार्शमैलो पर भी यूज किया जा सकता है। इस खास फीचर की मदद से ऐप शॉर्टकट की मदद से यूजर्स सीधे कैमरा खोल सकते हैं और चैट विंडो तक पहुंच सकते हैं। इस फीचर के साथ एक ‘New Chat’ का भी शॉर्टकट मिलेगा। फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.17.277 पर किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि हाल में व्हाट्सऐप में रियल टाइम यूट्यूब वीडियो प्ले, ऑल टाइप फाइल शेयरिंग और मीडिया बंडलिंग का फीचर दिया गया है। वहीं व्हाट्सऐप की नई रिपोर्ट के मुताबिक ऐप के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1 अरब से ज्यादा हो गई है।