WhatsApp: व्हाट्सएप में आ रहा कमाल का फीचर, एक ही जगह पढ़ सकेंगे कई चैट्स के सारांश
यह नया फीचर पूरी तरह वैकल्पिक (optional) होगा और डिफॉल्ट रूप से चालू नहीं रहेगा। यूजर्स को इसे Settings में जाकर मैनुअली ऑन करना होगा। इसके अलावा, जिन चैट्स पर WhatsApp की 'Advanced Chat Privacy' सेटिंग लागू है, उन्हें यह फीचर ऑटोमेटिक रूप से एक्सक्लूड कर देगा।

विस्तार
Meta जल्द ही WhatsApp में एक नया AI-सक्षम फीचर 'Quick Recap' जोड़ने जा रहा है, जो उपयोगकर्ताओं को कई चैट्स के अनपढ़ मैसेज का त्वरित सारांश देगा। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और हाल ही के WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.21.12 में देखा गया है।

क्या है Quick Recap फीचर?
यह फीचर विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा जो लंबे समय तक WhatsApp से दूर रहे हों और उन्हें कई चैट्स के अनपढ़ मैसेज पढ़ने हों। यह WhatsApp के पहले से मौजूद "message summaries" फीचर पर आधारित है, जो फिलहाल अमेरिका में एक चैट का सारांश दिखाने के लिए उपलब्ध है, लेकिन नया 'Quick Recap' फीचर उससे कहीं ज्यादा उन्नत होगा। यूजर एक साथ पांच तक चैट्स को सेलेक्ट कर सकेंगे और AI के जरिए हर चैट का एक छोटा सा सारांश प्राप्त कर सकेंगे। इससे उन्हें बार-बार मैसेज थ्रेड्स को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस फीचर का उपयोग कैसे करें?
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूज़र 'Chats' टैब में जाकर एक से अधिक चैट को सेलेक्ट कर सकेंगे। इसके बाद ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन-डॉट मेन्यू पर टैप कर 'Quick Recap' ऑप्शन चुनना होगा। इस पर क्लिक करते ही Meta का इन-हाउस AI, अनपढ़ मैसेज का विश्लेषण कर एक सारांश पेश करेगा।
प्राइवेसी को लेकर आश्वासन
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फीचर Meta की 'Private Processing' तकनीक से लैस होगा, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, सिक्योर एन्क्लेव और आइसोलेटेड कंप्यूटेशन जैसी तकनीकों के जरिए यूजर की गोपनीयता सुनिश्चित करेगा। Meta या WhatsApp किसी भी हाल में आपके असली मैसेज या AI द्वारा बनाए गए सारांश को नहीं देख पाएंगे।
वैकल्पिक रहेगा यह फीचर
यह नया फीचर पूरी तरह वैकल्पिक (optional) होगा और डिफॉल्ट रूप से चालू नहीं रहेगा। यूजर्स को इसे Settings में जाकर मैनुअली ऑन करना होगा। इसके अलावा, जिन चैट्स पर WhatsApp की 'Advanced Chat Privacy' सेटिंग लागू है, उन्हें यह फीचर ऑटोमेटिक रूप से एक्सक्लूड कर देगा।