बदलने वाला है आपका WhatsApp, देखें नए लुक की एक झलक

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही अपना मेकओवर करने वाला है। नए अपडेट के बाद फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप आपको बदला-बदला नजर आएगा। व्हाट्सऐप नए लुक को लेकर बीटा टेस्टिंग भी कर रहा है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सऐप की डिजाइन में आपको कई सारे बदलाव नजर आएंगे। व्हाट्सऐप का नया लुक आप यहां भी देख सकते हैं।

वैसे व्हाट्सऐप के नए लुक को देखने के लिए आपको ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा। सेटिंग्स को ओपन करने पर आपको दिखेगा कि Account, Chats, Notification, Payments, Data & Storage, Invite a friend को लोगो या थंबनेल के साथ अपडेट किया गया है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.19.45: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 12, 2019
Redesigned Settings UI! 🔥https://t.co/pF8KmHFfqm
कुल मिलाकर कहें तो व्हाट्सऐप का नया अपडेट पूरी तरह से डिजाइन पर फोकस किया गया है, क्योंकि सेटिंग्स के लुक के अलावा कंपनी ने चैट, वॉलपेपर, चैट हिस्ट्री और हेल्प का भी लोगो बदला है। दरअसल पहले इनके साथ लोगो था ही नहीं।

गौरतलब है कि व्हाट्सऐप ने हाल ही में आईफोन यूजर्स के व्हाट्सऐप ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट फीचर पेश किया है। दूसरे शब्दों में कहें तो आईफोन यूजर्स व्हाट्सऐप को फेस और फिंगरप्रिंट सेंसर के इस्तेमाल से अनलॉक कर सकते हैं।