Remind Me: WhatsApp में आया नया फीचर, जानिए नाम ऐसा है तो काम क्या होगा?
WhatsApp केवल अनरीड मैसेज के लिए रिमाइंडर नोटिफिकेशन देता था, लेकिन अब यह सुविधा पहले से पढ़े गए मैसेज पर भी काम करेगी। यह फीचर अभी WhatsApp Beta के लेटेस्ट वर्जन (v2.25.21.14) में टेस्टिंग के तौर पर उपलब्ध है।

विस्तार
WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर ‘Remind Me’ टेस्टिंग के लिए जारी किया है। इस फीचर की मदद से यूजर अब किसी पढ़े गए मैसेज को बाद में याद दिलाने के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इससे पहले WhatsApp केवल अनरीड मैसेज के लिए रिमाइंडर नोटिफिकेशन देता था, लेकिन अब यह सुविधा पहले से पढ़े गए मैसेज पर भी काम करेगी। यह फीचर अभी WhatsApp Beta के लेटेस्ट वर्जन (v2.25.21.14) में टेस्टिंग के तौर पर उपलब्ध है।

‘Remind Me’ फीचर कैसे काम करता है?
- सबसे पहले WhatsApp Beta for Android को अपडेट करें (वर्जन 2.25.21.14 या उससे ऊपर)।
- उस मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करें, जिसे आप बाद में याद रखना चाहते हैं।
- स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में दिए गए तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें।
- अब ‘Remind Me’ विकल्प पर टैप करें।
रिमाइंडर सेट करने के विकल्प
- 2 घंटे में
- 8 घंटे में
- 24 घंटे में
- Custom (कस्टम डेट और समय सेट करें)
क्या होगा रिमाइंडर सेट करने के बाद?
जिस मैसेज पर आपने रिमाइंडर सेट किया है, उस पर एक छोटी बेल आइकन दिखेगी। यह दर्शाता है कि उस मैसेज पर रिमाइंडर चालू है। जब रिमाइंडर का समय आएगा, तो आपको WhatsApp की ओर से एक नोटिफिकेशन मिलेगा। उस नोटिफिकेशन में मैसेज की पूरी सामग्री भी शामिल होगी, जिससे आप सीधे उस संदेश पर पहुंच सकें।
ध्यान दें: यह रिमाइंडर सिर्फ आपको ही दिखाई देगा, चैट के अन्य किसी भी सदस्य को इसकी सूचना नहीं मिलेगी।