Whatsapp को मिला अपडेट, अब एक साथ 8 यूजर्स ग्रुप में कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है। अब इस कड़ी में व्हाट्एसप ने एंड्रॉयड और आईओएस बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के तहत एक साथ 8 यूजर्स ग्रुप में ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। इस बात की जानकारी चीनी टेक साइट वेब बीटा इंफो के ट्विटर अकाउंट से मिली है।

इसे भी पढ़ें: Xioami Mi 10 Youth Edition स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन
वेब बीटा इंफो का ट्वीट
वेब बीटा इंफो के ट्वीट के मुताबिक, व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.20.132 और आईओएस के बीटा वर्जन 2.20.50.25 के लिए अपडेट जारी हुआ है। अब बीटा वर्जन पर एक साथ 8 यूजर्स ग्रुप में ऑडियो और कॉल कर सकेंगे। हालांकि, अब तक स्टेबल वर्जन के लिए यह अपडेट जारी नहीं हुआ है। उम्मीद हैं कि कंपनी जल्द इस अपडेट को स्टेबल यूजर्स के लिए पेश करेगी।
📞 WhatsApp is rolling out the new limit of participants in groups calls, for iOS and Android beta users!https://t.co/bKmyR7HQg1
The new limit is: 8 participants in group calls! — WABetaInfo (@WABetaInfo) April 21, 2020
व्हाट्सएप आम यूजर्स के लिए जल्द जारी करेगी अपडेट
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप जल्द इस अपडेट को स्टेबल यूजर्स के लिए पेश करेगी। इस अपडेट के जरिए एक बार में 8 मेंबर्स ग्रुप में वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। वहीं, इससे गूगल डुओ और जूम एप को कड़ी टक्कर मिलेगी।