{"_id":"66a38ecf8cd7f128500b1bee","slug":"whatsapp-introduced-an-album-picker-feature-for-android-beta-users-2024-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tech News: WhatsApp में आ रहा यह कमाल का फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स हो जाएंगे खुश","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Tech News: WhatsApp में आ रहा यह कमाल का फीचर, एंड्रॉयड यूजर्स हो जाएंगे खुश
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 26 Jul 2024 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार
नए अपडेट के बाद WhatsApp की गैलरी का इंटरफेस बदला हुआ नजर आएगा। नए अपडेट के बाद किसी को फोट या वीडियो भेजना आसान हो जाएगा। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप की फोटो गैलरी एक छोटी विंडो में दिखेगी।

WhatsApp
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp ने एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। WhatsApp के इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्जन के लिए रिलीज किया जा रहा है। इसकी जानकारी व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने दी है।

Trending Videos
रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के इस फीचर का नाम एल्बम पिकर है जिसके आने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स को फोटो और वीडियो किसी को भेजने में आसानी होगी। WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.20.20 पर हो रही है। आईओएस के लिए इस फीचर के आने को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए अपडेट के बाद WhatsApp की गैलरी का इंटरफेस बदला हुआ नजर आएगा। नए अपडेट के बाद किसी को फोट या वीडियो भेजना आसान हो जाएगा। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप की फोटो गैलरी एक छोटी विंडो में दिखेगी।
बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में ओलंपिक खेल को लेकर भारतीय यूजर्स के लिए एक स्पेशल व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है। ओलंपिक के इस व्हाट्सएप चैनल पर खेल की सभी जानकारी रियल टाइम में मिलेगी।